By  
on  

'दिलीप कुमार ने कभी भी अपने तजुर्बों का फायदा आगे नहीं बढ़ाया, उन्होंने किसी नए टैलेंट को नहीं निखारा'- नसीरुद्दीन शाह

अपनी मेहनत और काबिलियत के साथ जीवन में अच्छाई को साथ लेकर भारतीय सिनेमा के सबसे बेमिसाल कलाकार दिलीप कुमार इस दुनिया को अलविदा कह चुके है. 7 जुलाई को सुबह 7.30  ट्रेजडी किंग का निधन हो गया. दिलीप साहब छह दशकों तक कमाई अपनी फिल्मों की विरासत को पीछे छोड़ गए. उनकी अदाकारी ने दिग्गजों को भी अपना कायल बना लिया था. निधन के बाद से ही फैन्स और सितारे दिलीप साहब को याद कर रहे हैं। इस बीच नसीरुद्दीन शाह ने दिलीप कुमार को याद किया है और उनकी बारे में अपनी बात रखी है.
नसीरुद्दीन शाह ने इंडियन एक्सप्रेस के लिए एक आर्टिकल लिखा. इस आर्टिकल में नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि दिलीप ने नए कलाकारों को आगे बढ़ाने में कोई योगदान नहीं दिया. नसीरुद्दीन लिखते हैं, 'दिलीप कुमार के अंदाज ने भारतीय फिल्मों में एक प्रतिमान स्थापित किया था. दिलीप के तरीके को बाद के कई अभिनेताओं ने भी अपनाने की कोशिश की, मगर वो सिर्फ नकल जैसा ही प्रतीत होता था.' 

धर्मेंद्र ने 'ट्रैजिडी किंग' दिलीप कुमार को दिया इमोशनल ट्रीब्यूट, कहा- 'वो चले गए उनकी यादें ना जा पाएंगी'

आर्टिकल में नसीरुद्दीन ने आगे लिखा, 'जिस जगह पर दिलीप कुमार थे, उन्होंने अभिनय के अलावा कुछ नहीं किया और वे अपने दिल के करीब सामाजिक कार्यों में ज्यादा शामिल रहते थे. दिलीप ने केवल एक फिल्म प्रोड्यूस की थी और आधिकारिक तौर पर किसी फिल्म का निर्देशन भी नहीं किया था.'

नसीरुद्दीन आगे कहते हैं, 'दिलीप ने कभी भी अपने तजुर्बों का फायदा आगे नहीं बढ़ाया, उन्होंने किसी नए टैलेंट को नहीं निखारा और 1970 के शुरूआती फिल्मों को छोड़ दें, तो उन्होंने आगे आने वाले सितारों के लिए कोई खास ऐसा जरूरी सबक नहीं छोड़ा।' नसीरुद्दीन ने ये भी कहा कि दिलीप देश के बेहतरीन लोगों में से एक थे, सिर्फ उनका फिल्म में होना ही किसी भी फिल्म को ऊपर उठा देती थी, लेकिन, इतने बड़े स्टार होने के बावजूद भी उन्होंने हिंदी सिनेमा के लिए कुछ खास नहीं किया.'
(Source: Indian Express)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive