By  
on  

दिग्गज कलाकार सुरेखा सीकरी को अमूल ने दी ऐसे विदाई, लिखा- 'हर रोल में बधाई मिली'

सीरियल 'बालिका वधु' में खड़ूस दादी और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' में दादी का किरदार निभा चुकी दिग्गज अदाकारा सुरेखा सीकरी का 16 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 3 बार नेशनल अवॉर्ड विनिंग सुरेखा जी की उम्र 76 साल थी. सुरेख के निधन से फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वहीं हिंदी सिनेमा की इस महान कलाकार को अमूल इंडिया ने अनूठे अंदाज में श्रद्धांजलि दी. 

अमूल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के जरिये सुरेखा सीकरी को हर रोल में शानदार बताया. अमूल इंडिया ने अपनी पोस्ट में लिखा- ' 'हर रोल में बधाई मिली'

PeepingMoon Exclusive: मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. सेट पर उनके साथ हर दिन अपने आप में एक्टिंग स्कूल जैसा था- अविका गौर 

सुरेखा सीकरी को 3 बार फिल्म तमस, मम्मो और बधाई हो के लिए बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है. इसके अलावा बधाई हो के लिए ही फिल्मफेयर और स्क्रीन अवॉर्ड और संगीत नाटक अकैडमी अवॉर्ड भी सुरेखा सीकरी के खाते में हैं. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पासआउट सुरेखा सीकरी पर इब्राहिम अल्काजी के नाटकों का गहरा असर हुआ था. ये वही अल्काजी हैं जिनके शागिर्द नसीरुद्दीन शाह भी हैं. इसके बाद नाटक, सीरियल और फिल्मों में उन्होने लगातार काम किया. फिल्मों की बात करें तो 'किस्सा कुर्सी का' उनकी पहली फिल्म थी. ये फिल्म साल 1978 में आई थी. इसके बाद वे 'तमस', 'सलीम लंगड़े पर मत रो', 'लिटिल बुद्धा', 'सरफरोश', 'जुबीदा', 'काली सलवार', 'रेनकोट', 'तुमसा नहीं देखा', 'हमको दीवाना कर गए', 'डेव डी', 'गोस्ट स्टोरीज' और 'बधाई हो' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. वे आखिरी बार 'शीर कोरमा' फिल्म में नजर आई थी. 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive