By  
on  

शिल्पा शेट्टी के मुश्किल समय में एक्ट्रेस को मिला बहन शमिता का सपोर्ट, कहा- ये वक़्त भी गुजर जाएगा

अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी और उनका पूरा परिवार मुश्किल समय से गुजर रहा है. कल कोर्ट में उनकी पेशी के बाद 27 जुलाई तक उनकी पुलिस कस्टडी बढ़ा दी गयी और कल ही शिल्पा की कमबैक फिल्म 'हंगामा 2' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुयी. शिल्पा की बहन और एक्ट्रेस शमिता ने सोशल मीडिया पर अपनी एक्ट्रेस बहन के लिए एक नोट लिखा. 

इंस्टाग्राम पर शमिता ने लिखा '14 साल बाद तुम्हारी फिल्म हंगामा की रिलीज पर ऑल द बेस्ट मेरी डार्लिंग मुनकी, मुझे पता है तुमने इसमें बहुत मेहनत की है...पूरी टीम ने की है...तुम्हें मेरा प्यार और मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं. तुम अपनी जिंदगी में बहुत सारे उतार-चढ़ाव से गुजरी हो और जिस एक बात के लिए मैं श्योर हूं...कि तुम और स्ट्रॉन्ग बनकर उभरी हो...ये वक्त भी गुजर जाएगा मेरी डार्लिंग...पूरी टीम को शुभकामनाएं.' 

PeepingMoon Exclusive: राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी मामला: ED ने लिया अपने हाथ में केस, करेगी जांच

 

श‍िल्पा के पोस्ट को ऐड करते हुए  आगे शमिता ने लिखा, 'मैं योग के अभ्यास और उसकी सीख पर विश्वास रखती हूं. वो एक पल जहां जिंदगी मौजूद रहती है वो है वर्तमान में. हंगामा 2 पूरी टीम की बेतहाशा मेहनत से बनी है जो कि टीम ने एक अच्छी फिल्म के लिए की और इसल‍िए फिल्म पर प्रभाव नहीं पड़ना चाह‍िए... इसलिए मैं आप सभी से हंगामा 2 देखने की रिक्वेस्ट करती हूं, अपने परिवार के साथ देखें, चेहरे पर मुस्कान लाएं और हर उस इंसान के लिए देखें जो फिल्म से जुड़ा है..'    

 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी बढ़ने के बाद राज ने हाई कोर्ट का रुख किया है, उनके वकील अबाद पोंडा ने उनकी गिरफ्तारी पर 'अवैध और दुर्भावना' का आरोप लगाया है.    

Recommended

PeepingMoon Exclusive