एडल्ट फिल्म मामले में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की परेशानियां कम नहीं हो रही. मौजूदा समय में पोर्नोग्राफी मामले में आज दूसरी बार कोर्ट का फैसला आना है. वहीं क्राइम ब्रांच ने रविवार को राज के कानपुर में दो अकाउंट जब्त कर लिए. रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस अरविंद के खिलाफ ठोस सबूत मिले है और राज की प्रोडक्शन कंपनी में उनका अहम किरदार है.
लीडिंग डेली की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को कानपुर में रहने वाले अरविंद के परिवार और राज के बीच कुछ कनेक्शन मिला है. कथित तौर पर वह राज के व्हाट्सएप ग्रुप के मेंबर थे. ऐसा कहा जा रहा है कि अरविंद अश्लील कंटेंट के जरिए कंपनी की कमाई अपनी पत्नी हर्षिता और पिता एनपी श्रीवास्तव के बैंक खातों में भेजने का काम करता था. बिजनेसमैन के कानपुर के बैंक अकाउंट ने पुलिस ने जब्त कर लिया है. जांच के दौरान पुलिस को कथित तौर पर पता चला कि अरविंद की एडल्ट कंटेंट के डिस्ट्रीब्यूशन में महत्वपूर्ण भूमिका थी.
अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार पुलिस के करीबी सूत्रों ने बताया है कि राज कुंद्रा ने अरविंद श्रीवास्तव को अश्लील फिल्में आगे फैलाने का काम दिया हुआ था. उसने करीब 90 अश्लील फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन किया था. अरविंद श्रीवास्तव यह सभी फिल्में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में फैलाई थीं. अरविंद श्रीवास्तव ही वास्तव में राज कुंद्रा का प्रोडक्शन हाउस चला रहा था.
शुक्रवार को जब पुलिस राज के साथ शिल्पा के जुहू स्थित घर पूछताछ के लिए पहुंची तो पूछताछ के दौरान उन्होंने कहा कि उनके पति राज ने कोई पोर्नोग्राफिक कंटेंट नहीं बनाया है. उस कंटेंट को एडल्ट नहीं इरोटिका जरूर कहा जा सकता है और इस तरह का कंटेंट तो वेब सीरीज के रूप में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.