टोक्यो ओलंपिक में बॉक्सर मैरी कॉम को हार का सामना करना पड़ा है. मैरी कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया से हार गईं है. जिन्होंने बाउट 3-2 से जीता. वहीं हार के बावजूद मैरी ने देशवासियों का दिल जीता है. प्रियंका चोपड़ा के अलावा एक्टर अनिल कपूर, रणदीप हुड्डा, ईशान खट्टर, और फरहान अख्तर सोशल मीडिया पर मैरीकॉम को हौंसला देते दिखे. उन्होंने बॉक्सर को 'चैंपियन' और 'प्रेरणा' बताया.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने ही अंदाज में मैरी का हौंसला बढ़ाया है. देसी गर्ल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मैरी कॉम की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि असली चैंपियन ऐसे दिखते हैं… ब्रावो मैरीकॉम आपने हमें दिखाया है कि जुनून और समर्पण के साथ दूरी कैसे तय की जाती है. आप सभी को प्रेरित करती हो और हर किसी को गौरवान्वित महसूस करती हैं. समय हाथ उठाने का है. इसके साथ ही अंत में शटैग लीजेंड लिखा है.
This is what the ultimate champion looks like…
Bravo @MangteC… you’ve shown us how to go the distance with passion and dedication. You inspire us and make us proud Every.Single.Time #Legend pic.twitter.com/jXnoiUEznu
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 29, 2021
This picture made me cry with pride! The greatest Mary Kom Always a legend! @MangteC pic.twitter.com/NrEDXidW2K
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 29, 2021
What a fight Mary Kom !!! Could have gone either way .. thanks for the entertainment champ heartbroken #Boxing #IndiaAtTokyo2020 #MaryKom pic.twitter.com/lUbYJtMoKw
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) July 29, 2021
Well fought @MangteC .. #boxing You’re a champion in more ways than a medal can attest to. #respect pic.twitter.com/0kOGhHKlFX
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) July 29, 2021
आपको बता दें कि मैरी कॉम के जीवन पर आधारित फिल्म में देसी गर्ल लीड रोल में दिखाई दी थीं. मैरी के रूप में ढलने के लिए प्रियंका ने काफी मेहनत की थी. इस फिल्म के लिए प्रियंका की काफी ज्यादा तारीफ की गई थी.
बता दें कि. मैच के बाद मैरी कॉम ने सोचा कि वह जीत गई हैं क्योंकि उन्होंने दो राउंड जीते थे. मैरी कॉम ने मुकाबले के दो घंटे बाद संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगा कि मैं जीत गई हूं, लेकिन कुछ समय बाद मैंने किरण रिजिजू का ट्वीट देखा, मैं उस समय हैरान और परेशान थी (यह जानकर कि मैं मैच हार गई हूं)। मैरीकॉम ने गुरूवार को अपने फ्लाईवेट (51 किग्रा) प्री क्वार्टरफाइनल में 'खराब फैसलों' के लिये अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के मुक्केबाजी कार्यबल को जिम्मेदार ठहराया जिसमें तीन में से दो राउंड जीतने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
(Sourec: Instagram/Twitter)