बॉलीवुड एक्टर्स को अपने इशारों पर नचाने वाली मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान इसी साल 3 जुलाई को दुनिया छोड़कर चली गईं थीं. वहीं सरोज खान की पहली डेथ एनिवर्सरी पर टी सीरीज ने कोरियोग्राफर के संघर्ष और सफलता की कहानी को दिखाने का ऐलान किया था. टी-सीरीज़ को दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान की बायोपिक को बनाने के राइट्स मिल गए है. फिल्म को रेमो डिसूजा निर्देशित करना चाहते थे, लेकिन भूषण कुमार किसी दूसरे निर्देशक को इस काम के लिए चुनना चाहते हैं. वहीं अब रेमो ने एक लीडिंग वेबसाइट से कहा कि अभी फिलहाल वे फिल्म को डायरेक्ट नहीं कर रहे है. वहीं दूसरी ओर सरोज खान की बेटी ने मां की बायोपिक को लेकर एक इच्छा जाहिर की है. सरोज की बेटी सुकन्या ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि वे चाहतीं है कि मां की बायोपिक को माधुरी दीक्षित नैरेट करें.
ईटाइम्स से हुई बातचीत में रेमो डिसूजा ने कहा था, ‘हां, मैंने सरोज जी से उनकी बायोपिक बनाने की इच्छा जाहिर की थी. मैं उनकी बेटी सुकन्या भी बात कर रहा था. अब कोई दुख नहीं है, सब ठीक है. यह परिवार का मामला है, यह उनका निर्णय है. मुझे लगता है कि भूषण जी जल्द ही फैसला करेंगे कि इस बायोपिक को कौन निर्देशित करेगा.’
सरोज खान की बेटी सुकन्या ने कहा कि भूषण कुमार ने उनसे संपर्क किया था. वे कहती हैं, ‘उन्होंने हमसे फिल्म के राइट्स के लिए संपर्क किया था. उन्होंने मां के निधन के छह महीने बाद हमसे बात करनी शुरू की थी. मेरे भाई राजू खान को लगा कि वे हमारी मां की बायोपिक बनाने के लिए सही व्यक्ति होंगे. वे तेजी से फिल्में बनाते हैं. हम चाहते हैं कि मम्मी की कहानी जल्द ही पर्दे पर आए.’
दिलचस्प बात यह है कि सुकन्या ने भूषण कुमार से कहा है कि अगर वे माधुरी दीक्षित को पर्दे पर उनकी मां की कहानी नैरेट करने के लिए कहें, तो बहुत अच्छा होगा. वे कहती हैं, ‘माधुरी और मेरी मां के बीच बहुत खास रिश्ता था. हम फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले स्क्रिप्ट पर एक नजर डालना चाहेंगे. हम चाहते हैं कि कहानी सच्चाई के करीब हो.’
(Source: TOI)