बॉलिवुड एक्टर सोनू सूद के फैंस के लिए खुशखबरी है. दरअसल, सोनू सूद को स्पेशल ओलंपिक मूवमेंट का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. वहीं, वह अगले साल रूस में होने वाले विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में भारत के दल का हिस्सा भी रहेंगे. ओलंपिक अगला शीतकालीन खेल संस्करण अगले साले 22 से 28 जनवरी तक रूस के कजान में आयोजित किया जाएगा.
सोनू सूद अगले साल में रूस में होने वाले विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों का हिस्सा होंगे. एक वर्चुअल कार्यक्रम में 500 से अधिक एथलीटों, कोचों और अधिकारियों के साथ सोनू सूद ने बातचीत की और उनकी खेल उपलब्धियों की प्रशंसा और सराहना करते हुए उनके सवालों का जवाब दिया. इस बातचीत में सोनू सूद ने कहा- ‘आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है. क्योंकि, आज मैं विशेष ओलंपिक भारत के साथ इस यात्रा में शामिल हो रहा हूं. मैं इस बात से बेहद खुश हूं. मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि मुझे इस परिवार का हिस्सा बनने का मौका मिला.’
आयुष्मान खुराना, सोनू सूद और जैकी श्रॉफ ने की सविता बजाज की मदद
Feeling proud today as I'm chosen to be the Brand Ambassador for India at the #SpecialOlympics going to be held in Russia! I'm sure our champions will make us proud and I wish them all the best!
Jai Hind pic.twitter.com/9MxfE3UDSP
— sonu sood (@SonuSood) August 2, 2021
सोनू सूद कहते हैं- ‘मैं इस मंच को और भी बड़ा बनाने और पूरे देश के लोगों के साथ प्रतिनिधित्व करने का वादा करता हूं. मैं एसओ भारत का समर्थन करता हूं. मैं समावेश क्रांति का समर्थन करता हूं. मैं विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों के लिए रूस में हमारी टीम के साथ होने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. हम सब मिलकर अपने एथलीटों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और इस उत्साह के साथ उनका उत्साहवर्धन करेंगे कि भारत में भी समर्थन की दहाड़ गूंजेगी.’