‘टाइगर जिंदा है’ ‘सुल्तान’ और ‘भारत’ जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अली अब्बास जफर की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर में शाहिद कपूर के साथ लीडिंग लेडी की तलाश खत्म हो गई है. खबरों के मुताबिक इस थ्रिलर फिल्म में शाहिद कपूर के साथ भूमि पेडनेकर लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी. कुछ दिनों पहले अली अब्बास जफर के ऑफिस के बाहर भूमि को स्पॉट किया गया, तभी से ये अफवाहें जोरों पर है कि भूमि की फिल्म में एंट्री हो गई है.
एक लीडिंग वेबसाइट के सोर्सेज के मुताबिक, 'भूमि को जल्द ही फाइनल किया जा सकता है. मेकर्स उन्हें कास्ट करने के लिए एक्साइटेड है क्योंकि उन्होंने भूमि और शाहिद ने पहले कभी साथ काम नहीं किया है. तो इसलिए उनकी जोड़ी निश्चित रूप से एक नई और प्रेश जोड़ी के रूप में सामने आएगी.'
PeepingMoon Exclusive: अली अब्बास जफ़र की अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर
बता दें कि इससे पहले हमने आपको एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी कि यह फिल्म एक फॉरेन फिल्म का हिंदी रीमेक बताई जा रही है, जिसकी जानकारी अभी गुप्त रखी गयी है. अली की इस अनटाइटल्ड फिल्म को इस साल के आखिर में अबू धाबी में बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा. अली खुद इस फिल्म को अपने बैनर ऑफसाइड एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस करेंगे. हमारे सूत्रों ने हमे बताया था कि, 'शाहिद हमेशा से अली के साथ काम करना चाहते थे, इसलिए जब अली ने स्क्रिप्ट के साथ शाहिद से कॉन्टेक्ट किया तो वह तुरंत मान गए. यह एक ऐसी फिल्म है जिसे अली काफी समय से बनाना चाह रहे थे. शाहिद भी एक ऐसे प्रोजेक्ट की भी तलाश कर रहे थे जो कमर्शियल स्टेज पर सेट हो. पेपर वर्क हो चुका है. शाहिद और अली दोनों एक साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हैं. हालांकि शूटिंग टाइमलाइन अभी तक लॉक नहीं की गई है, अगर सब कुछ ठीक रहा, तो यह फिल्म राज एंड डीके की अमेज़ॅन प्राइम सीरीज के बाद शाहिद की अगली फिल्म होगी.'
भूमि ने अभी अपनी फिल्म 'रक्षाबंधन' की शूटिंग पूरी की है, उनके पास 'बधाई दो' भी है जो पहले से लॉक्ड है और फिर इसके बाद भूमि एक्टर विक्की कौशल के साथ 'मिस्टर लेले' को पूरा करेंगी. वहीं शाहिद कपूर ने भी अपनी ओटीटी फिल्म 'ऑपरेशन कैक्टस' की शूटिंग पूरी कर ली है और 'जर्सी' रिलीज के लिए तैयार है. वहीं अली अब्बास जफर की कुछ वक्त पहले सैफ अली खान स्टारर सीरीज 'तांडव' रिलीज हुई थी. सीरीज को लेकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था जिसके बाद मेकर्स को सीरीज से आपत्तिजनक दृश्यों को हटाना पड़ा था. वहीं इसके अलावा अली 'मिस्टर इंडिया' ट्रायोलॉजी पर भी काम कर रहे हैं. अली इस ट्रायोलॉजी को प्रोड्यूस करेगे.
(Source: TOI)