By  
on  

'बेल बॉटम' का सॉन्ग 'मरजावां' हुआ रिलीज, रोमांटिक ट्रैक में अक्षय कुमार और वाणी कपूर की केमिस्ट्री ने जीता दिल

अक्षय कुमार स्टारर और डायरेक्टर रंजीत तिवारी की मोस्ट अवेटेड स्पाई थ्रिलर 'बेल बॉटम' में 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली. अक्षय ने मंगलवार (3 अगस्त) को अपनी पूरी टीम के साथ दिल्ली में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च किया. वहीं कोरोना काल में काफी समय बाद सिनेमाहॉल में रिलीज होने वाली ये पहली फिल्म है. वहीं फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के बाद से चारों ओर इसकी जबरदस्त चर्चा है. वहीं अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेलबॉटम का सॉन्ग  'मरजावां' रिलीज हो गया है. इस गाने में वाणी कपूर के साथ अक्षय कुमार रोमांस करते दिखे हैं.

इस रोमांटिक सॉन्ग में वाणी कपूर और अक्षय कुमार की जोड़ी काफी जच रही है. दोनों की केमेस्ट्री जबरदस्त लग रही है. थोड़ी देर पहले रिलीज हुए गाने पर तेजी से लाइक्स बढ़ रहे है.  अक्षय कुमार ने बताया है कि इस फिल्म का ये गाना उनका सबसे पसंदीदा गाना है. इस  गाने को Gurnazar और असीस कौर ने गाया है और गौरव देव, कार्तिक देव ने म्यूजिक दिया है.

PeepingMoon Exclusive: 'बेल बॉटम' के मेकर्स ने फेक न्यूज फैलाने वाले को लिया आड़े हाथ, बेनकाब होने पर ट्वीट किया डिलीट

बता दें कि इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के पहले ट्रैक 'धूम तारा' का ऑडियो आउट किया था. इसने फिल्म के डिफरेंट मूड और वाइब को सेट किया है. सॉन्ग ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था. और सॉन्ग के आउट होने के बाद से फैंस अक्षय कुमार स्टारर 'बेल बॉटम' के फर्स्ट सॉन्ग 'धूम तारा' के रेट्रो साउंड और थम्पिंग बीट्स की काफी तारीफ कर रहे था.

हीं बता दें कि, हाल ही में लॉन्च हुए बेल बॉटम के ट्रेलर को देख कर लग रहा है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म जासूसी बेस्ड है. इसकी कहानी 80 के दशक की है. फिल्म में अक्षय के सीक्रेट एजेंट के रोल में दिखाई देने वाले हैं। इसमें अभिनेता चेस प्लेयर हैं जो गाना सिखाता है. हिंदी और अंग्रेजी के साथ उसे जर्मन बोलना भी आता है. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. अक्षय के अलावा फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी अहम रोल निभाती नजर आएंगीं.

 (Source: You Tube/Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive