बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी मच अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम' की रिलीज के साथ सिनेमाघरों को अनलॉक करने के लिए तैयार हैं. जी हां, अक्षय की फिल्म पहली बिग टिकट बॉलीवुड एंटरटेनर है जो कोविड-19 के बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ऐसे में यह वाजिब सी बात है कि फेक न्यूज़ फैलाने वाले बेल बॉटम को बदनाम करने की कोशिश में झूठी जानकारी फैलाने के लिए बाहर निकल चुके हैं.
आज ट्विटर पर मनगढ़ंत कहानी यह थी कि अमेजन प्राइम, जो बेल बॉटम के ओटीटी प्रीमियर के लिए 65-70 करोड़ पे कर रहा है, उनसे डील को संशोधित किया है, क्योंकि फिल्म के मेकर्स ने थिएट्रिकल रिलीज के विकल को चुना है. इस तरह से अमेज़न प्राइम मेकर्स को सिर्फ लगभग 45 करोड़ रूपये का भुगतान कर रहा है. बता दें कि यह खबर तब सामने आई जब बेल बॉटम के ट्रेलर को दुनिया भर में खूब पसंद किया जा रहा है.
ऐसे में अब, फिल्म के को-प्रोड्यूसर पूजा एंटरटेनमेंट ने इस फेक न्यूज का खंडन किया है. पूजा एंटरटेनमेंट ने तुरंत ट्विटर पर पलटवार किया है. ट्वीट करने वाले लेखक सुमित कडेल को आड़े लेते हुए लिखा है, "इस #FakeNews twitter.com/Sumitkadel में कोई सच्चाई नहीं है." हालांकि, बेनकाब होने के बाद सुमित कडेल ने अपने ट्वीट को तुरंत हटा दिया.
एक अन्य फेक न्यूज में कहा गया है कि अक्षय की जासूसी थ्रिलर "एयरलिफ्ट और बेबी का खराब वीएफएक्स वाला पुराना मिक्सचर है." तो हम आपको बता दें कि फिल्म की कहानी बिलकुल नई है और इसे डीएनईजी (डबल नेगेटिव), लंदन विजुअल इफेक्ट्स और कंप्यूटर एनीमेशन कंपनी द्वारा किया गया है जिसने इंसेप्शन, इंटरस्टेलर, ब्लेड रनर 2049 और कई पुरस्कार विजेता फिल्में की हैं.
बॉलीवुड के एक ट्रेड सोर्स ने आरोप लगाया है कि फेक न्यूज अनैतिक लोगों और सिनेमा के प्रति असंवेदनशील लोगों द्वारा चलाया जाने वाला एक जबरन वसूली रैकेट था, जिन्होंने फिल्म निर्माताओं को धमकी दी थी कि वे उनकी नई रिलीज को बदनाम और शर्मसार करेंगे जब तक कि उन्हें मोटा भुगतान नहीं किया जाता. माना जा रहा है कि साइबर पुलिस अब इसकी जांच कर रही है.