By  
on  

मानहानि केस: जावेद अख्तर ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कंगना रनौत की याचिका खारिज करने के लिए किया आग्रह

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. लेकिन एक्ट्रेस का यही अंदाज उन पर कई बार भारी पड़ा है. दरअसल कंगना द्वारा लेखक और गीतकार जावेद अख्तर पर दिया एक बयान उनके लिए जी का जंजाल बन चुका हैं. जावेद अख्तर का आरोप था कि कंगना ने जुलाई 2020 को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उनके खिलाफ कई अपमानजनक बयान दिए थे. वहीं जावेद अख्तर मानहानि मामले में अब एक ताजा अपडेट सामने आया है. जिसके मुताबिक गीतकार जावेद अख्तर ने सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से आग्रह किया कि ऐक्ट्रेस कंगना रनौत की उस याचिका को खारिज किया जाए जिसमें उन्होंने महानगर की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के कोर्ट द्वारा शुरू की गई आपराधिक मानहानि कार्यवाही को निरस्त करने की मांग की है.
हाई कोर्ट में अपने वकील एनके भारद्वाज के मार्फत दायर जवाबी हलफनामे में जावेद अख्तर ने कहा कि उपनगर अंधेरी के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के कोर्ट ने कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक मानहानि की कार्यवाही शुरू करने में उचित प्रक्रिया का पालन किया है.

जावेद अख्तर मानहानि केस में कंगना रनौत को कोर्ट की चेतावनी, अगली तारीख पर नहीं हुई पेश तो वारंट किया जाएगा जारी

कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी द्वारा पिछले महीने दायर एक याचिका के जवाब में जावेद अख्तर ने जवाबी हलफनामा दायर किया है. कंगना रनौत ने याचिका में इस वर्ष शुरू की गई मानहानि कार्यवाही को चुनौती दी और कहा कि मजिस्ट्रेट के कोर्ट ने मामले में अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया.
 

कंगना रनौत ने कहा कि, 'मजिस्ट्रेट के कोर्ट ने उनके खिलाफ शिकायत में नामित गवाहों या शिकायतकर्ता का स्वतंत्र रूप से बयान दर्ज नहीं किया। इसने सिर्फ जुहू पुलिस की बातों पर भरोसा किया और उनके खिलाफ मामला शुरू कर दिया। जवाबी हलफनामे में कहा गया है कि ऐक्ट्रेस के खिलाफ कार्यवाही शुरू करने की शक्ति मजिस्ट्रेट को है.'
बता दें कि कोर्ट में लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने 3 नवंबर को शिकायत कर मान हानि का केस दर्ज करवाया था कि कंगना ने बगैर किसी आधार के सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में आरोप लगाया था. कंगना अपनी नफरती और ऊल-जुलूल बयानबाजी के चलते ट्विटर से भी बैन की जा चुकी हैं और अब वह इंस्टाग्राम पर रहकर अपनी प्रतिक्रिया देती रहती हैं. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive