इंसान का समय कभी एक समान नहीं होता है, कभी सुख तो कभी दुख हमेशा जीवन में लगा रहता है. ऐसे ही पल एक्टर शरद केलकर के जीवन में भी आया था, जब उनके पास ना बैंक बैलेंस था और ना क्रेडिट. अपने मुश्किल समय के बारे में एक्टर ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट पर खुलकर बात की है.
मनीष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिए गए इंटरव्यू की एक झलक शेयर की है. जिसमे शरद कहते हुए नजर आ रहे हैं, "लोग हमारे काम पर विचार करते हैं और यह अच्छा या बुरा हो सकता है. लेकिन संघर्ष पर किसी का ध्यान जाता है. आप दिल्ली से आए हैं ना? मैं ग्वालियर से आया हूं. लोग सोचते हैं कि हम दोनों के पास मर्सिडीज है, हम अच्छे कपड़े पहनते हैं और अपने बालों को अच्छे से संवारते हैं. वह बैकस्टोरी नहीं जानते."
(स्टैमरिंग की समस्या के कारण शरद केलकर को मिले कई रिजेक्शन, कहा- मैं बहुत हकलाता था इसलिए....' )
शरद केलकर वीडियो में आगे कहते हैं, 'मैं अपनी जिंदगी में क्रेडिट कार्ड के कर्जे में था. एक समय ऐसा भी आया है. मेरे पास कोई बैंक बैलेंस नहीं था. इतने सारे देनदारियां थीं. मुझे कर्ज चुकाना था और मेरा क्रेडिट कार्ड भी बंद हो गया था."
आपको बता दें कि शरद टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद, आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने माने नाम बन चुके हैं. शरद ने अजय देवगन, अक्षय कुमार और अन्य सुपरस्टार के साथ कई फिल्मों में काम किया है. हाल ही में उन्हें मनोज बाजपयी की सफल वेब सीरीज 'फैमिली मैन 2' में देखा गया था.
(Source: Instagram)