By  
on  

'डिंपल कपाड़िया ने अगर 'दिल चाहता है' को मना कर दिया होता तो शायद मैं फिल्म ही बंद कर देता' : फरहान अख्तर

फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'दिल चाहता है' को हिंदी सिनेमा में रिलीज हुए दो दशक पूरे हो गए है. इसी के साथ फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी पहली फिल्म ‘दिल चाहता है’ के साथ अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं. ये फिल्म सुपरहिट रही थी. वहीं फिल्म के 20 साल पूरे होने के मौके पर  फरहान ने आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना को उन पर भरोसा जताने के लिए थैंक्स कहा और स्पेशल नोट लिखा. उन्होंने कहा कि 'शालिनी' सिर्फ प्रीति जिंटा ही बन सकती थी वहीं फिल्म में 'तारा' को रोल करने वाली डिंपल कपाड़िया के लिए फऱहान ने कहा कि अगर फिल्म में डिंपल ना होती तो फिल्म ना बनती. 
 

फरहान ने इस फिल्म से आमिर, सैफ और अक्षय की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि या तो दोस्ती गहरी थी या फोटो 3डी थी. पहली बार लेखक, निर्देशक में भरोसा जताने के लिए आमिर, सैफ और अक्षय आपका शुक्रिया. आकाश, समीर और सिड को अपने अंदाज में जीवंत करना, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.'

Video: 'पता नहीं जब कोई दिल चाहता है के रीमेक की परमिशन के लिए मुझे अप्रोच करेगा तो मैं कैसे रिएक्ट करूंगा': फरहान अख्तर
 

वहीं फिल्म में शालिनी का किरदार निभाने वाली प्रीति जिंटा को थैक्स कहते हुए फरहान ने कहा कि कहा कि इस रोल के लिए सिर्फ आप ही हो सकती थी इसलिए फाइनल ड्राफ्ट से पहले हां कहने के लिए शुक्रिया.
 

वहीं फरहान ने डिंपल कपाड़िया को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो अगर फिल्म के लिए मना कर देती तो शायद ये फिल्म बनती ही नहीं. फरहान ने लिखा- 'अगर आपने ना कह दिया होता तो शायद मैं इस फिल्म को बंद कर दिया होता, तारा आपके लिए ही लिखी गई थी. मैं अपने स्टार्स के लिए हमेशा थैंकफुल रहूंगा. और आपकी हैं के लिए हमेशा आभारी रहूंगा.' 
 

बता दें कि, ‘दिल चाहता है’ तीन दोस्तों की कहानी थी, जिनकी बॉन्डिंग की टेस्टिंग कॉलेज से पास आउट होने के बाद अपने प्यार की तलाश में होती है. वहीं बता दें कि, डिंपल कपाड़िया ने इस फिल्म में अधेड़ उम्र की महिला तारा का रोल किया था. ये किरदार काफी बोल्ड था, जिसमें कम उम्र के अक्षय कुमार के साथ रोमांस दिखाया गया था. 
(Source: twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive