Video: 'पता नहीं जब कोई दिल चाहता है के रीमेक की परमिशन के लिए मुझे अप्रोच करेगा तो मैं कैसे रिएक्ट करूंगा': फरहान अख्तर

By  
on  

फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'दिल चाहता है' को हिंदी सिनेमा में रिलीज हुए दो दशक पूरे हो गए है. इसी के साथ फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी पहली फिल्म ‘दिल चाहता है’ के साथ अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं. 20 साल से निर्माण करते हुए और दिल को छू लेने वाली कहानियां बनाने से बॉक्स ऑफिस हिट देने तक, एक्सेल एंटरटेनमेंट की यात्रा किसी प्रेरणा से कम नहीं है. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल चाहता है जैसी फिल्मों के साथ हमारा मनोरंजन करने से लेकर रईस, गली बॉय जैसी अंडरडॉग स्टोरीज़ व मिर्जापुर और इनसाइड एज जैसी वेब-सीरीज तक, सह-संस्थापक रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने हमेशा कंटेंट संचालित के साथ बार को ऊंचा स्थापित किया है. ऐसी कहानियां जो न केवल हमारे चेहरे पर मुस्कान लाती हैं, बल्कि ऐसी फिल्में जो हमारे दिलों को पिघला देती हैं. वहीं अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'दिल चाहता है' के 20 साल पूरा होने पर फरहान ने पीपिंगमून के साथ खास बातचीत की है.  
 

लेट्स टॉक: अविनाश तिवारी को लैला मजनू की रिलीज के बावजूद अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए देना पड़ा था टेस्ट, बताया- 'एकमात्र व्यक्ति जिसने मेरा टेस्ट नहीं लिया, वह थे करण जौहर'

Recommended

Loading...
Share