By  
on  

तैमूर के जन्म के बाद के उन 14 दिनों के दर्द का करीना कपूर खान ने किया खुलासा, सिजेरियन ऑपरेशन की वजह से आई थी ये परेशानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सेक्सी मॉम करीना कपूर खान दो बेहद प्यारे बच्चों की एक मां हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी बुक 'प्रेग्नेंसी बाइबल' को लॉन्च किया है, जिसे लेकर वह सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. तो आपको बता दें कि बुक में एक्ट्रेस ने अपनी मां बनने की यात्रा के हर पल के बारे में लिखा है. 

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक करीना ने अपनी बुक में तैमूर और जेह को ब्रेस्टफीडिंग कराने की बात भी कही है. एक्ट्रेस ने कहा है, "तैमूर एक अचानक सिजेरियन से हुआ था. ऐसे में उसके जन्म के 14 दिनों तक मेरे ब्रेस्ट में दूध नहीं बना था. मेरे ब्रेस्ट पूरी तरह से सूखे थे. यहां तक की मेरी मम्मी और अस्पताल में नर्स मेरे आगे पीछे थी. वो मेरे स्तन को प्रेस करते थे, यह सब देखकर मैं हैरान होती थी कि आखिर क्यों मिल्क नहीं आ रहा है."

(यह भी पढ़ें: 'दूसरी बार प्रेग्नेंट होना बहुत टफ था, तैमूर के समय इतनी तकलीफ नहीं हुई थी जितनी जेह के समय हुई': करीना कपूर खान)

अपने दूसरे बेटे जेह के जन्म के समय जो हुआ उस बारे में बताते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, "जेह के जन्म के वक्त मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ था। मेरे काफी अच्छा ब्रेस्ट मिल्क फ्लो हुआ। इसी के साथ ही मैं देह की नर्सिंग भी अच्छे से कर पाई. मैं इसे स्वीकार करूंगा - उसे स्तनपान कराना (और कुछ हफ्तों के लिए इसे विशेष रूप से करना) एक उपलब्धि की तरह लगा!"

करीना ने अपने दोस्त, फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि पहली प्रेग्नेंसी की तुलना में उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी मुश्किल थी. एक्ट्रेस ने कहा था, "इस बार, यह मुश्किल था. जिस समय मेरे पास तैमूर था, वह हवा की तरह था और इसलिए मैंने फिर से बच्चे के जन्म के लिए जाने का फैसला किया. लेकिन जेह मुश्किल था."

वर्क फ्रंट पर, करीना काम पर लौटने की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने लाल सिंह चड्ढा के बाद अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है. एक्ट्रेस का निर्देशन हंसल मेहता करेंगे और इस थ्रिलर को वह पहली बार को-प्रोड्यूस करने जा रही हैं.

(Source: Inputs from Pinkvilla)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive