पोर्नोग्राफी बिजनेस मामले नाम आने के बाद से राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. पूरे मामले में राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. राज फ़िलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. वहीं राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से बॉलीवुड एक्ट्रेस पब्लिक अपियरेंस से पूरी तरह दूर हैं. पिछले कई दिनों शिल्पा हर तरफ से पूरी तरह गायब हैं, लेकिन पति की गिरफ्तारी के बाद हाल ही में एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी एक झलक फैंस को दिखाई और सार्वजनिक रूप से सबके सामने आईं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो नेगेटिविटी को दूर करने के लिए योग करती दिख रही हैं और लोगों को भी वही करने की सलाह दे रही हैं.
इस क्लिप को शिल्पा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है जिसमें शिल्पा कह रही हैं, 'मुश्किल वक्त में बुरे ख्याल आना स्वभाविक बात है, लेकिन उसपे कंट्रोल के लिए प्रणा पर आयाम बहुत ज़रूरी है. इसलिए पॉजिटिव रहने के लिए, अपनी ब्रीदिंग को सही करने के लिए आज के टाइम में प्राणायम पहले से भी ज्यादा ज़रूरी हो गया है.' दरअसल बता दें कि, शिल्पा कोविड-19 फंडरेजर के तौर पर ‘वी ऑफ इंडिया’ से जुड़ी हैं इसी सिलसिले में 15 अगस्त को शिल्पा पहली बार सोशल मीडिया पर लाइव आई हैं और उन्होंने योग के महत्व को बताया.
वहीं 15 अगस्त के मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर देशवासियों को बधाई भी दी. शिल्पा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'दुनिया भर में मेरे सभी भारतीयों साथियों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं'.
बता दें कि, पोर्नोग्राफी केस में राज कुद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने स्टेटमेंट दिया था कि, 'पिछले कुछ दिन मेरे लिए हर तरह से चुनौती भरे रहे हैं। कई तरह के आरोप लगे और अफ़वाहें भी फैलीं. ना सिर्फ़ मीडिया बल्कि कुछ शुभचिंतकों की ओर से मेरे ऊपर कई अनचाहे लांछन लगाये गये. बहुत ट्रोलिंग की गयी. सवाल पूछे गये. सिर्फ़ मुझसे नहीं, मेरे परिवार से भी. मेरा जवाब... मैंने अभी तक कुछ नहीं कहा है और ऐसा करूंगी भी नहीं, क्योंकि केस अभी न्यायालय के विचाराधीन है. इसलिए मेरी ओर से झूठे कोट्स बंद कीजिए.अपने फलसफे को दोहराते हुए, सेलिब्रेटी होने के नाते- कभी शिकायत मत करो, कभी एक्सप्लेन मत करो. मैं बस इतना कहूंगी कि जांच चल रही है, मेरा मुबई पुलिस और न्याय व्यवस्था में पूरा यक़ीन है. परिवार के तौर पर हम क़ानून में उपलब्ध सारे उपाय कर रहे हैं लेकिन, तब तक मेरी आपसे विनम्र प्रार्थना है कि अधपकी सूचनाओं की पुष्टि के बिना कमेंट मत कीजए. मैं क़ानून को मानने वाली गौरवान्वित भारतीय हूं और पिछले 29 सालों से कड़ी मेहनत कर रही हूं. इन मुश्किल घड़ियों में मैं आपसे अपने और अपने परिवार के निजता के अधिकार का सम्मान करने की गुज़ारिश करती हूं. सत्यमेव जयते.'
(Source: Instagram)