कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ 12 अगस्त को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म को देखकर हर किसी की आखें नम है. और जुबां पर एक सवाल कि क्यों विक्रम और डिंपल का प्यार अधूरा रह गया. हर कोई डिंपल चीमा और कैप्टन विक्रम बत्रा की लव स्टोरी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. वहीं हाल ही में विक्रम के जुड़वा भाई विशान ने एक इंटरव्य दिया. इस दौरान विशाल बत्रा ने बताया कि चीमा फैमिली ने विक्रम की जिंदगी पर बनी फिल्म को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है उसकी वह सराहना की. वहीं साथ ही विशाल ने डिंपल और कैप्टन विक्रम की सगाई की खबरों का भी खंडन किया.
विशाल ने एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कैप्टन की जिंदगी से जुड़े कई राज से पर्दा उठाया है. साथ ही विशाल बत्रा ने यह खुलासा किया कि डिंपल और विक्रम ने असल में कभी सगाई नहीं की थी जबकि कई मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जाता रहा है. विशाल ने कहा कि ‘डिंपल और विक्रम की सगाई नहीं हुई थी. मीडिया में ऐसी रिपोर्ट देखकर दुख होता है. मुझे उम्मीद है कि इसके बाद कोई गड़बड़ी नहीं होगी। यह बेवकूफी भरा है कि लोग ऐसा लिख रहे हैं कि वह उसकी मंगेतर थी.' वहीं साथ ही विशाल बत्रा ने बताया कि, ' एक तस्वीर में विक्रम बत्रा के साथ खड़ी लड़की को डिंपल बताया जाता है जबकि वह कोई और है, डिंपल नहीं है.'
क्या दिल्ली में हुए ‘शेरशाह’ के प्रीमियर में डिंपल नहीं आई थीं? इस पर विशाल बत्रा कहते हैं कि ‘हां, निजी कारणों की वजह से.‘ विशाल ने ही कियारा और डिंपल की मुलाकात कराई थी. वह बताते हैं कि, ‘मैंने उनकी शुरुआती मुलाकात कराने में मदद की थी. कियारा, डिंपल से होटल में मिलीं थी. मुझे लगता है कि उन्होंने कम से कम 3-4 घंटे बात की थी.'
विशाल ने आगे कहा कि ‘मुझे याद है उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन से छह दिन पहले डिंपल और मैं साथ में लंच कर रहे थे। मैं किसी काम से दिल्ली जा रहा था तो वह मुझसे मिलने आई थी. उसने मुझसे कहा- “जब विक्रम वापस आ जाएगा तो आप हमारी शादी में नाचोगे ना?” मैंने कहा- “हां बिल्कुल नाचूंगा.“ हम उनकी जल्दी ही शादी करने की सोच रहे थे इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन मैं फिर से यह दोहराना चाहता हूं कि उनकी सगाई नहीं हुई थी.'
विक्रम बत्रा के निधन के बाद डिंपल ने फिर शादी नहीं की. विशाल और उनके परिवार ने डिंपल से इस बारे में कहा भी कि उन्हें किसी और से शादी कर लेनी चाहिए. लेकिन वह अपने फैसले पर टिकी रहीं और शादी नहीं करने का फैसला किया.
(Sourec: ETimes)