बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में काम कर चुकी एक्ट्रेस वरिष्ठ अभिनेत्री सुनीता शिरोल आज कल बड़े वित्तीय संकट से गुजर रही हैं. 85 वर्षीय अभिनेत्री को फिलहाल पैसो की बहुत जरूरत है, क्योंकि वह किडनी में संक्रमण और अन्य बीमारियों जैसे विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों से गुजर रही हैं.सुनीता ने खुलासा किया कि वह महामारी आने तक काम कर रही थीं, हालांकि वह अपनी कई स्वास्थ्य बीमारियों के कारण अपना काम जारी नहीं रख पा रही हैं.
एक जाने माने वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सुनीता शिरोल ने कहा, "मैं महामारी की चपेट में आने तक काम कर रही थी. मैं इस मुश्किल समय में जिंदा रहने के लिए अपनी सारी बचत का इस्तेमाल कर लिया है. इस दौरान मुझे किडनी में इन्फेक्शन और घुटने के दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इससे भी बुरा तब हुआ जब मैं, अस्पताल में दो बार गिर गयी और मेरा बायां पैर टूट गया. मैं इसे अब मोड़ नहीं सकती हूं. पहले मेरी एंजियोप्लास्टी हो चुकी है और मैं दूसरी बीमारियों से भी जूझ रहा हूं."
'लुका छुपी' फेम शिरोल ने आगे खुलासा किया कि वह एक फ्लैट में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही थी, लेकिन पैसो की कमी की वजह से वह तीन महीने तक किराए का भुगतान नहीं कर सकी. हालांकि, उन्हें उस समय CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने अपना सपोर्ट दिया और अभिनेत्री नूपुर अलंकार को मदद के लिए भेजा.
अपनी अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में खुलासा करते हुए सुनीता शिरोल ने कहा, "मैं काम शुरू करना चाहती हूं क्योंकि मुझे पैसे की जरूरत है, लेकिन मेरे पैर की हालत बिगड़ रही है, और मुझे नहीं पता कि मैं फिर से चल पाऊंगी या नहीं. अपने पैरों पर वापस आने तक आर्थिक मदद चाहती हूँ."
अपना दर्द बयां करते हुए सुनीता ने कहा, "आज मैं दुनिया के रहम और करम पर हूं. जिन्दा रहना बहुत मुश्किल है. मुझे बुरे समय के लिए पैसे नहीं बचाने और मुंबई में घर नहीं होने का अफसोस है."
सुनीता के करियर की बात करें तो, उन्होंने बजरंगी भाईजान, लुका छुपी, शापित, मुंबई मेरी जान, मेड इन चाइना, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के अलावा, उन्होंने कई टीवी शो जैसे मिसेज कौशिक की पांच बहुएं, किस देश में है मेरा दिल आदि में भी काम किया है.
(Source: TOI)