अक्षय कुमार स्टारर और डायरेक्टर रंजीत तिवारी की मोस्ट अवेटेड स्पाई थ्रिलर 'बेल बॉटम' में 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्मों को बहुत तारीफ मिल रही है. क्रिटिक्ट्स भी फिल्म की भऱपूर तारीफ कर रहे है. वहीं हाल ही में फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चाएं होने लगी. हम आपको बता ते है कि आखिर फिल्म के रिलीज होते ही फिल्म के सीक्वक की चर्चाएं क्यों हो रही है. दरअसल हुआ क्या कि फिल्म की रिलीज के दिन फिल्म की टीम ने मीडिया के लिए एक खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया था. जहां लंदन में मौजूद अक्षय कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए खुलकर मीडिया से बात चीत की. इसी दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए सुपरस्टार ने फिल्म के सीक्वल को लेकर भी बात की.
बातचीच के दौरान एक न्यूज पोर्टल के सवाल पर अक्षय कुमार ने कहा, 'जी हां, जिस तरह से हमने अपनी इस फिल्म को खत्म किया है, उसके बाद इसका सीक्वल भी जरूर बनाया जा सकता है. अगर इस फिल्म के मेकर्स एक तगड़ी स्क्रिप्ट के साथ मुझे अप्रोच करते हैं तो मैं जरूर इस फिल्म के सीक्वल में काम करना चाहूंगा.'
वहीं अक्षय कुमार से जब पूछा गया कि इस फिल्म को रक्षा बंधन के पास रिलीज किया गया है, लेकिन फिल्म को स्वंत्रता दिवस पर रिलीज किया जाना चाहिए था. एक्टर ने इस सवाल के जवाब में बताया कि, 'ये मेरा नहीं फिल्म के मेकर्स का फैसला था.' अक्षय कुमार की इस फिल्म को बहुत पहले रिलीज होने था, लेकिन फिल्म की टीम इस फिल्म को सिनेमा में ही रिलीज करना चाहती थी. जिस वजह से सभी सिनेमाघर खुलने का पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे थे.
आपको बता दें, इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा हुमा कुरैशी, वाणी कपूर, और लारा दत्ता भी मुख्य भूमिका में नजर आईं हैं. जहां इस फिल्म की पूरी शूटिंग कोरोना काल के बीच लंदन में हुई थी.
(Source: Bollywood Life)