By  
on  

यूएई सरकार से गोल्डन वीज़ा मिलने पर सुनील शेट्टी ने पोस्ट शेयर कर कहा, 'सम्मान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद'

बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी नए सेलिब्रिटी हैं जिन्हें UAE सरकार से गोल्डन वीजा मिला है. एक्टर ने इस खबर की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीर शेयर करते हुए दी हैं. 

अपनी कुछ तस्वीरो को शेयर करते हुए सुनील ने कैप्शन में लिखा है, "दूरदर्शी नेताओं और सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद. एई के अधिकारी. सम्मान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. @dubaimediaoffice @gdrfadubai @dubai @emiratesfirst @shafeeq7777 @atifrahman @abubaker.alali”

(संजय दत्त बने पहले UAE से गोल्डन वीजा पाने वाले एक्टर, सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी)

दूसरी ओर, सरकार के सोशल मीडिया हैंडल पर भी एक्टर के साथ एक तस्वीर साझा की गयी है, साथ ही कैप्शन में लिखा गया है, "यूएई सरकार से #गोल्डनवीसा प्राप्त करने पर बहुमुखी एक्टर @suniel.shetty की सेवा करना @emiratesfirst के लिए सम्मान की बात थी! @jamadusman #goldenvisa #bollywood #dubai #uae #expo2020 #emiratesfirst."

इससे पहले संजय दत्त को मई के महीने में गोल्डन वीसा देकर सम्मानित किया गया था. बता दें कि संजय पहले इंडियन मेनस्ट्रीम एक्टर हैं, जिन्हें यूएई का गोल्डन वीजा मिला है. यूएई सरकार ने 2019 में लंबी अवधि के निवास वीजा के लिए एक नई प्रणाली लागू की थी, जिससे विदेशियों को राष्ट्रीय प्रायोजक की आवश्यकता के बिना यूएई में रहने, काम करने और अध्ययन करने में सक्षम बनाया गया है. ये गोल्डन वीज़ा 5 या 10 वर्षों के लिए जारी किए जाते हैं और अपने आप ये रीन्यू हो  जाते हैं.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive