By  
on  

सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF अफसर को मिला 'रिवॉर्ड, फ़ोन नहीं किया गया था जब्त 

हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट से सलमान खान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एयरपोर्ट की सिक्योरिटी में लगे सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के एक अधिकारी ने सलमान को बिना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराये बिना अंदर जाने से रोक लिया. इसके बाद ऐसी खबर आयी कि सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले अफसर का फ़ोन जब्त कर लिया गया है. अब, CISF ने ऐसी किसी भी खबर से इनकार किया है.

CISF के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर रहा गया, 'इस ट्वीट में दी गई जानकारी गलत और निराधार है. सही बात यह है कि संबंधित अधिकारी को अपने कर्तव्य को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए पुरस्कृत किया गया है.'

एयरपोर्ट पर सलमान खान को रोकने वाले CISF अफसर पर लगा प्रोटोकॉल उल्लंघन करने का आरोप, फोन हुआ जब्त

बता दें, 20 अगस्त को सलमान खान भतीजे निर्वान खान और कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए रशिया रवाना हो रहे थे. इस दौरान सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के ASI सोमनाथ मोहंती ने सलमान को एंट्री गेट पर ही रोक लिया था.

कुछ ही घंटो बाद सलमान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद खबर आई है कि सलमान को एयरपोर्ट पर रोकने के कारण सोमनाथ मुश्किल में पड़ गए हैं और उनपर CISF प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं और उनका फ़ोन जब्त कर लिया गया क्यूंकि उन्होंने बाद में कुछ वेबसाइट्स को इस बारे में इंटरव्यू दिया था. 
अंततः यह खबर झूठी निकली. 

 

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive