घरेलु हिंसा मामले में शनिवार को दिल्ली कोर्ट ने यो यो हनी सिंह से कोर्ट ने मेडिकल रिपोर्ट और IT रिटर्न दिखाने के लिए कहा. सिंगर की पत्नी शालिनी तलवार ने उन पर शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा, मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस मामले में अब हनी ने अब कोर्ट में पेश नहीं होने की इजाजत मांगी है.
दरअसल, रैपर के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वह कोर्ट में पेश नहीं हो सकते हैं. हनी के वकील ने कोर्ट को भरोसा दिलाया है कि उनके मुवक्किल अगली तारीख पर कोर्ट में जरूर पेश होंगे. वकील ने मामले में जवाब दाखिल करने के लिए कुछ समय की मोहलत मांगी है. मामले की अगली सुनवाई 3 सितंबर 2021 को होगी. इसके बाद कोर्ट ने हनी सिंह की मेडिकल रिपोर्ट और इनकम टैक्स रिटर्न्स की कॉपी मांगी है। कोर्ट ने सुनवाई के हनी सिंह के वकील की दलील पर कहा, 'कानून से ऊपर कोई नहीं है।' इस पर हनी सिंह के वकील ने कहा है कि वह जल्द से जल्द मेडिकल रिपोर्ट और इनकम टैक्स रिटर्न कोर्ट में पेश कर देंगे.
Case against singer-actor 'Yo Yo Honey Singh by his wife under Protection of Women from Domestic Violence Act | Singh's counsel seeks his exemption from personal appearance, citing that he's unwell. He assures Delhi Court that he'll appear on the next date of hearing
(File pic) pic.twitter.com/v48JeEuEMM
— ANI (@ANI) August 28, 2021
बता दें, ऐसी खबर थी कि शालिनी ने रैपर पति से 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है. शालिनी का आरोप है कि पिछले कुछ सालों में हनी ने उसे कई बार पीटा है. शालिनी ने आगे आरोप लगाया कि शारीरिक नुकसान की धमकियों के कारण वह डर के साए में रहती थी. अपनी याचिका में, शालिनी के वकील संदीप कपूर, अपूर्व पांडे और जी जी कश्यप ने कथित तौर पर कहा, 'मानसिक उत्पीड़न और उस पर लंबे समय से थोपी गई क्रूरता के कारण, वह डिप्रेशन में थी और मेडिकल हेल्प मांगी.