By  
on  

The Incarnation Sita: मनोज मुंतशिर ने किया कन्फर्म, 'करीना कपूर खान-दीपिका पादुकोण को नहीं किया था रोल ऑफऱ, मेकर्स की पसंद थी कंगाना रनौत'

ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के राइटर विजयेन्द्र प्रसाद भी रामायण की कहानी सीता के नजरिए से दिखाने की तैयारी में जुटे हैं. विजयेन्द्र ने कुछ समय पहले 'द इनकार्नेशन सीता' नाम की एक फिल्म का ऐलान किया था. वहीं कुछ वक्त पहले मेकर्स ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम का भी ऐलान कर दिया. फिल्म में सीता मां के किरदार में पद्मश्री सम्‍मान से सम्‍मानित और 4 बार राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार जीत चुकीं एक्‍ट्रेस कंगना रनौत निभाएंगी. पर वहीं कंगना के कंफर्म होने से पहले फिल्म को लेकर लगातार ये अफवाहें सामने आ रही थी कि मेकर्स ने फिल्म के लिए करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण को सीता के किरदार के लिए अप्रोच किया था. मगर अब मूवी के स्क्रीनप्ले राइटर मनोज मुंतशिर ने ये कन्फर्म कर दिया है कि करीना और दीपिका को फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया था. 

दरअसल काफी वक्त से ये खबर थी कि करीना कपूर इस मूवी में सीता का रोल प्ले करती नजर आएंगी. यहां तक की खबरे ये भी थी कि करीना ने सीता के रोल के लिए 12 करोड़ रुपये मांगे हैं और इसी बात के लिए उन्हें ट्रोल का सामना भी करना पड़ा था. वहीं रिपोर्ट्स ये भी थी कि दीपिका पादुकोण को भी सीता के रोल प्ले करने के लिए अप्रोच किया गया है. वहीं इन सब अफवाहों के विपरित अब खुद मनोज मुंतशिर ने इसे एक अफवाह करार दिया था. फ्री प्रेस जरनल से बातचीत के दौरान मनोज ने इस किरदार को लेकर खुलासा किया. उन्होंने कहा कि शो में सीता के रोल रे लिए यंग एज की एक्ट्रेस को ढूंढ़ा जा रहा था. मेकर्स हमेशा से चाहते थे कि कंगना रनौत लीड रोल निभाएं.'

'द इनकार्नेशन सीता' में कंगना रनौत निभाएंगी लीड रोल, एक्ट्रेस ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर की अनाउंसमेंट

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में यह घोषणा की गई थी कि कंगना रनौत एपिक पीरियड ड्रामा 'द इनकारनेशन- सीता' में सीता की भूमिका निभाएँगी. फिल्म को अलौकिक देसाई डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की कहानी मनोज के अलावा केवी विजयेंद्र प्रसाद और अलौकिक देसाई ने लिखी हैं. ‘सीता’ को आलौकिक देसाई डायरेक्ट करेंगे. ये फिल्म एसएस स्टूडियो के तहत बन रही हैं. ये फिल्म एसएस स्टूडियो के तहत बन रही हैं. खबरों की माने तो फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ है. फिल्म को काफी बड़े लेवल पर शूट किया जाएगा. ‘थलाइवी’ के बाद ‘सीता’ कंगना की एक और पैन इंडिया फिल्‍म होगी जो 5 भाषाओं में रिलीज होगी. 


कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थलाइवी' थिएटर्स में रिलीज हुई है. इसके अलावा कंगना 'तेजस', 'धाकड़' में भी नजर आएंगी. 
(Source: Free Press Journal) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive