By  
on  

आईपीएल 2021 के बाद विराट कोहली छोड़ेंगे RCB की कप्तानी, इमोशनल वीडियो के जरिये की घोषणा

अनुष्का शर्मा के पति भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टी-20 फॉर्मेट से इस्तीफा देने की घोषणा कर सभी को शॉक कर दिया था. ऐसे में अब कुछ दिनों बात विराट ने अपने फैंस को एक और झटका दिया है. जैसा की सभी जानते हैं कि विराट 2013 से आरसीबी के कप्तान हैं, ऐसे में अब 9 सीजन की कमान सँभालने के बाद इस सीजन के बाद इसकी भी कप्तानी को छोड़ने की घोषणा की है. तो चलिए आपको बताते हैं, विराट ने क्या कहा है.

घोषणा करते हुए विराट ने कहा है, "यह मेरे लिए शानदार सफर रहा है. आरसीबी में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कप्तानी करना शानदार अनुभव रहा है. मैं इस मौके पर टीम मैनेजमेंट, कोच, सपोर्ट स्टाफ, खिलाड़ियों और पूरी आरसीबी परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. इन सभी ने टीम और फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने में मदद की है."

(ICC T20 विश्व कप के बाद विराट कोहली छोड़ देंगे T20 की कप्तानी, पोस्ट शेयर कर की घोषणा)

वह आगे कहते हैं, "यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन फ्रेंचाइजी के बेहतर भविष्य को देखते हुए मैंने यह फैसला लिया है. आरसीबी परिवार मेरे दिल के करीब है और टीम आगे और बेहतर होगी. मैंने पहले भी कहा है और फिर कहता हूं कि क्रिकेट से रिटायरमेंट तक मैं आरसीबी से ही खेलता रहूंगा." 

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive