By  
on  

एक आर्टिस्ट का वीडियो शेयर कर गजराज राव ने उठाई 'शट अप एंड बेंड ओवर' गाने पर इंस्टाग्राम रील्स बनाने के खिलाफ आवाज

भारत सरकार द्वारा देश में टिकटॉक जैसे चीनी ऐप के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के बाद, नेटिज़न्स ने अपने इंस्टाग्राम रील्स पर स्विच कर लिया है. वर्चुअल स्पेस में 2021 में वायरल होना रियल दुनिया में किसी भी बड़ी उपलब्धि से ज्यादा महत्वपूर्ण है और इससे आप सहमत होंगे. पर इसके साइड इफेक्ट भी हैं. यंगस्टर से लेकर मिड ऐज के लोग और यहां तक कि दिग्गज नागरिक भी इंस्टाग्राम रील्स के लिए इस्टेमाल किए जाने वाले गानों का बिना मतलब जाने इस्तेमाल कर रहे हैं. बच्चें भी सोशल मीडिया पर अक्सर नए-नए ट्रेंड आजमाने वाली लोग जाने अनजाने में अभद्र भाषा वाले गानों का इस्तेमाल कर रहे है. बिना मतलब जाने 'शट अप और बेंड ओवर' जैसे गानों पर  रील बना रहे लोगों पर एक आर्टिस्ट ने गुस्सा निकाला है. 
शट अप एंड बेंड ओवर हर ऐज के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.  प्रसाद भट्ट नाम के एक कलाकार ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो गाने पर क्लिप बनाने वाले सभी लोगों की क्लास ले रहा है. अपने वीडियो में प्रसाद ने एक बुजुर्ग महिला का उदाहरण दिया जो स्पष्ट बोल वाले गाने पर योग कर रही है. ऐसे गानों के साथ रीलों में बच्चों को शामिल करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने पूछा कि वायरल होने के लिए वे कितने नीचे गिरेगें. 

जूही परमार ने अपने सोशल मीडिया से डिलीट किए कई रील्स, कई गानो का मतलब जान उठाया ये स्टेप, बाकि पैरेंट्स से भी किया ये अपील
वहीं गजराज राव ने प्रसाद का समर्थन किया और उसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'प्रसाद से पूरी तरह सहमत...'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gajraj Rao (@gajrajrao)

Recommended

PeepingMoon Exclusive