जूही परमार एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं. वे हमेशा अपनी बेटी समायरा के साथ फनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहतीं है. सोशल मीडिया पर अक्सर नए-नए ट्रेंड आजमाने वाली जूही को तब बड़ा झटका लगा जब उन्हें पता चला कि वह अनजाने में अभद्र भाषा वाले गानों का इस्तेमाल कर रही हैं. दरअसल जूही ने एक अंग्रेजी गाने को पोस्ट किया है जिसके बोल बेहद उत्तेजक और आपत्तिजनक है लेकिन दुर्भाग्य से इस गाने को लाखों यूजर इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. जूही की दोस्त, आशका गोराडिया ने उसे इशारा किया और उसके बाद, जूही ने अपने पोस्ट से कई रील्स डिलीट कर दी. जिसको लेकर जूही परमार ने इस तरह के गानों से सावधान करने के लिए एक पोस्ट लिखा और बताया कि कैसे लोग ट्रेंड को फॉलो करते हुए उसका हिस्सा बन गए हैं और लिरिक्स पर बिना ध्यान दिए ही बढ़-चढ़कर इंस्टाग्राम रील्स बना रहे हैं. वहीं इसके अलावा जूही ने पैरेंटिंग के बारे में बात की और सोशल मीडिया पर माता-पिता के नियंत्रण के महत्व को बताया. वही जूही ने अपनी गलती बताते हुए कहा कि वे आगे से पहले हर गाने की जांच करेगी, फिर रील बनाएंगी.
जूही परमार ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, वह खुद उन गानों को यूज करने से बचती हैं पर उन्होंने अन्य लोगों को उन गानों को अपने साथ-साथ बच्चों के लिए भी यूज करते और इंस्टाग्राम रील बनाते हुए देखा है. यह देख वह डर गईं. जूही परमार ने बताया कि जब उन्होंने खुद उस गाने का मतलब समझा और अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उस बारे में जिक्र किया तो कई हैरान लोगों ने उन्हें अप्रोच किया और कहा कि वो अपने इंस्टाग्राम रील्स डिलीट कर रहे हैं. वहीं कुछ ने कहा कि वो अपने इंस्टाग्राम रील्स के गाने को बदल रहे हैं.
जूही परमार ने आगे कहा कि ये सब चीजें मां-बाप के लिए बहुत ही मुश्किल हैं क्योंकि बच्चों को वह गाना सुनने देने से पहले आपको उसे फिल्टर करना है और चेक करना है. उन्होंने कहा, 'हम बोलने की आजादी और जो कुछ भी हम चाहते हैं उसके प्रति आवाज उठाने की क्षमता के बारे में बात करना चाहते हैं, लेकिन जब बात आर्ट के रूप में म्यूजिक की आती है तो यकीन मानिए एक पैरंट के तौर पर आपकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. सिर्फ म्यूजिक ही क्यों? टीवी से लेकर किताबों तक हर चीज को फिल्टर किए जाने की जरूरत है. मैं नहीं चाहती कि मेरा बच्चा इतनी कम उम्र में अपनी मासूमियत खो दे.'
(Source: Instagram)