By  
on  

'किंग ऑफ द रिंग' अमेरिकन बॉक्सर माइक टायसन ने ज्वाइन की विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर 'Liger'

साउथ सुपर स्टार विजय देवरकोंडा ने दहाड़ के साथ 15 सितंबर को दोबारा से अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लाइगर की शूटिंग शुरू कर दी है. विजय फिल्म में एक बॉक्सर के किरदार में दिखने वाले है. इस फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे नजर आने वाले हैं. डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ और पैन इंडिया फिल्म साल 2021 की मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट में से एक है.एक्शन ड्रामे से भरपूर इस फिल्म को लेकर जबरजस्त बज बना हुआ है. वहीं अब 'किंग ऑफ द रिंग' अमेरिकन बॉक्सर माइक टायसन भी फिल्म में नजर आने वाले है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर इस बात की अनाउंसमेंट करते हुए किंग ऑफ द रिंग'द ग्रेट माइक टायसन का वेलकम किया है. 

लाइगर की कहानी को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के लिए एक प्रोफेसनल बॉक्सर को चुना है. और वो कोई और नहीं बल्कि अमेरिकी बॉक्सर माइक टायसन हैं.  लाइगर के प्रोड्यूसर करण जौहर ने आज सोशल मीडिया पर इसकी अनाउसमेंट कर दी है. वोर्ड पर माइक का स्वागत करते हुए, करण ने लिखा, 'पहली बार रिंग के बादशाह इंडियन सिनेमा के बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे! #LIGER टीम में @MikeTyson का स्वागत है.'

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर 'लाइगर' को 200 करोड़ की OTT डील हुई ऑफर ? एक्टर ने खबरों पर किया रिएक्ट

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर ये फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होने वाली है. विजय अनन्या के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी, अलि और गेटअप श्रीनू अहम किरदारो मेंनजर आएंगे. ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी. इसी के साथ ये एक्ट्रेस अनन्या पांडे की भी पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म होगी. पुरी जगन्नाध फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है. फिल्म का निर्माण पुरी जगन्नाध, करण जौहर और चार्मी कौर साथ मिलकर कर रहे हैं.
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive