बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने कहा है कि आमिर खान और उनकी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की टीम को फिल्म बनाने के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. फिल्म ने 2019 में फिल्मांकन शुरू किया, लेकिन महामारी के कारण कई बार देरी हुई. इसे एक खास फिल्म बताते हुए उन्होंने कहा कि आमिर, जो फिल्म की मेकिंग भी कर रहे हैं, ने दो सालों में बहुत कुछ से गुजरे हैं.
करीना ने एक इंटरव्यू में कहा, "फिल्म ‘3 इडियट्स’ और ‘तलाश’ के बाद आमिर और मैं फिर एक साथ आ रहे हैं, इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं. यह बहुत खास है और हमने बहुत मेहनत की है. खासकर आमिर उन्होंने बहुत कुछ किया है. यह एक शानदार स्क्रीनप्ले है और मुझे उम्मीद है कि यह उसी तरह पर्दे पर आएगी और हर कोई इसे पसंद करेगा."
(PeepingMoon Exclusive: 11 साल बाद डायरेक्शन में लौट रही हैं आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव)
करीना कहती हैं, "हमने दिल्ली में कोविड की लहर के दौरान अपने हिस्से का काम समाप्त किया था. यह पहली बार था जब मैं महामारी के बीच एक सेट पर गई थी और हमने सभी प्रोटोकॉल का पालन किया था."
इस बारे में बात करते हुए वह आगे कहती हैं, "इसने मुझे विश्वास दिलाया कि कम लोगों के साथ फिल्मों की शूटिंग करते समय मैं वास्तव में अच्छा कर सकती हूं."
लाल सिंह चड्ढा में नागा चैतन्य भी हैं और इसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है जबकि स्क्रीनप्ले अतुल कुलकर्णी ने लिखी है. यह फरवरी 2022 में वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली है.
(Source: PTI)