By  
on  

#MeToo के आरोपों से बरी होने के बाद मुकेश छाबड़ा ने शुरू की 'किजी और मैनी' की शूटिंग

'किजी और मैनी' अपनी घोषणा के बाद मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बन गयी है. बता दें कि यह फिल्म फॉल्ट इन आवर स्टार्स की हिंदी रीमेक है, जिसमे सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना सांघी नजर आने वाली है. वहीं इस फिल्म के साथ कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी बतौर फिल्म डायरेक्टर अपना डेब्यू करने को लेकर उत्साहित थे. हालांकि, बाद में, डेब्यूटेंट फिल्म डायरेक्टर के रस्ते में आई थी लेकिन अब वह एक बार फिर फिल्म के सेट पर वापस आ गए हैं.

अच्छी खबर यह है कि मुकेश छाबड़ा को किजी और मैनी के डायरेक्टर के रूप में फिर से ले लिया गया है. क्योंकि मुकेश पर लगे सभी आधारहीन आरोपों और शिकायतों को आधिकारिक रूप से हटा दिया गया है.

इस खबर पर एक सूत्र का यह कहना है कि, "आईसीसी समिति और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने उन्हें दोषी नहीं पाया और इस वजह से उन्हें किजी और मैनी के डायरेक्टर के रूप में फिर से ले लिया गया है. इस उनका मनमाना निलंबन रद्द कर दिया गया है. असल में, एफडब्ल्यूआईसीई ने भी जांच प्रक्रिया में POSH एक्ट के प्रावधानों का पालन न करने का हवाला देते हुए एक पत्र भेजा था, जिसमें मुकेश पर झूठे यौन उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज की गई थीं."

रणवीर स‍िंह और सारा अली खान ने ‘स‍िम्‍बा’, ‘स‍िंघम’ और फेवरेट कॉप के बारे में की बात

सूत्रों ने आगे यह बताया है कि, "फिल्म डायरेक्टर पिछले 2 हफ्ते से फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और फिल्म के अगले शेड्यूल के लिए जनवरी के पहले हफ्ते में पेरिस की यात्रा करेंगे. मुकेश फिल्म में वापस आ गए हैं और फिल्म के लिए उनका जुनून और उत्साह उन सभी मामलो के कारण प्रभावित नहीं हुआ है. और इसी वजह से सभी पुरानी बातों को भूलकर फिल्म की शूटिंग को लेकर खुश हैं."

'किजी और मैनी' में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी लीड रोल में नजर आएंगे.

Author

Recommended