इंटरनेशनल एमी 2019 ने नामांकन की घोषणा कर दी है और इस बार लास्ट में नेटफ्लिक्स के ओरिजिनल वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' ने अपनी जगह बनाई है. बता दे कि इस वेब सीरीज की कहानी विक्रम चंद्राकर के बेस्ट सेलिंग उपन्यास पर आधारित है. इस लोकप्रिय वेब सीरीज में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कल्की कोचलीन ,पंकज त्रिपाठी, जतिन सरना और सुव्रीन चावला जैसे स्टार नजर आए थे. तो चलिए आपको बताते हैं इस खास मौके पर सीरीज में बंटी का किरदार निभा चुके एक्टर जतिन सरना ने Peepingmoon से हुई खास बातचीत में क्या कहा.
'सेक्रेड गेम्स' के जतिन सरना उर्फ बंटी का कहना है, "यह वास्तव में हमारे लिए गर्व का क्षण है क्योंकि हमने यह सोचा भी नहीं था कि 'सेक्रेड गेम्स' इतना लोकप्रिय हो जायेगा. शुरू में नहीं हो पाया लेकिन जल्द वीकेंड के बाद लोगों को इस वेब सीरीज से प्यार हो गया."
(यह भी पढ़ें: )
एक्टर ने शो के प्रतिष्ठित एमी में नामांकित होने के बारे में बात करते हुए कहा "यह एक ऐसा सम्मान है जो भारत के पहले ओरिजिनल वेब शो 'सेक्रेड गेम्स' को मिला है. आज कल फिल्में बनती हैं जो ऑस्कर में नामांकन प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं और यहां एक ओटीटी प्लेटफॉर्म आगे आया एक वेब सीरीज के साथ और उसने खेल बदल दिया. कहने की जरूरत नहीं है, यह कलाकारों और क्रू द्वारा की गयी कड़ी मेहनत के बिना मुमकिन नहीं किया जा सकता था. हर कोई जो 'सेक्रेड गेम्स' से जुड़ा है वह इसका हिस्सा बनकर आज गर्व महसूस कर रहा है."
इससे पहले निर्देशक अनुराग कश्यप ने सीरीज के नामांकित होने के खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, " क्या दिन है. 3 एमी नामांकन.1. लस्ट स्टोरीज (बेस्ट मिनिसरीज) 2. सेक्रेड गेम्स (बेस्ट ड्रामा) 3. राधिका आप्टे (बेस्ट एक्ट्रेस - लस्ट स्टोरीज)."
इसके अलावा इस उपलब्धि पर 'सेक्रेड गेम्स' स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी ट्वीट कर निर्देशक अनुराग कश्यप को बधाइयां दी हैं.
Congratulations #AnuragKashyap you beauty, the epitome of innovation in Cinema, making Indians proud across the world, First for GOW being the only Indian film shortlisted by the Guardian & secondly Sacred Games being nominated at the Emmy's
3 Cheers to Vikram, Neeraj & Team SG— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) September 19, 2019
(Source: Peepingmoon)