शार्दुल पंडित एक इंडियन टीवी एक्टर, होस्ट और रेडियो जॉकी हैं. इन्होने रेडियो मिर्ची पर अपनी, 19 घंटे की नॉनस्टॉप परफॉरमेंस दी थी, जिसके बाद इनका नाम 'लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में शामिल हुआ. ऐसे में 'बिग-बॉस 14' में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले चुके एक्टर शार्दुल ने हाल ही में PeepingMoon.com को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स, लॉकडाउन की वजह से उनके जीवन में आये बदलाव के अलावा बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स के लिए कुछ खास सलाह दी है.
आप एक्टर, रेडियो जॉकी, सिंगर और बहुत कुछ हैं, तो कैसे कर लेते हैं आप यह सभी चीजें?
-- यार बेसिकली मैं सिंगिंग नहीं करता, यह पता नहीं रयूमर्स कहां से उड़ी पिछले बिग बॉस से पहले और मुझे बहुत सारे लोग पूछते हैं कि आप सिंगर हैं...सिंगर हैं...मुझे नहीं पता विकिपीडिया पर ये किसने डाला. ये सब मैं राहुल (वैद्य) और जान (जान कुमार सानू) को चिढ़ाता था, भाई उन लोगों को लगा मैं सच मे सिंगर हूं. तो फिर मैंने उन्हें कहा कि भाई अगर मैंने गा दिया तो तुम्हारा कैरियर बर्बाद है. बाकी सारी चीजें जो आपने कही रेडियो जॉकी, एक्टिंग और एंकर के तौर पर मैं करता हूं. मेरे ख्याल से एक एक्टर के रूप में भी आप यह सारी चीजें करते हैं, आपकी आवाज, बॉडी लैंग्वेज, आपकी शक्ल भी इस्तेमाल करनी होती है और दिमाग भी. मुझे ऐसी ही लाइफ पसंद होती है, जैसे में एक दिन में रेडियो स्टेशन जा रहा हूं, आज यहां शूट कर रहा हूं, कल एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग और मैं ऑलरेडी यह सारी चीजें कर रहा हूं. इंटरनेशनल में ऐसा होता है लेकिन हमारे यहां ऐसा नहीं है, यहां ऐसा है कि यह म्यूजिक वीडियो करती है, यह टीवी करता है, यह रेडियो करता है. तो मैं एक छोटा बदलाव लाना चाहता हूं.
जैसा कि आप बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुकी हैं, ऐसे में सीजन 15 के कंटेस्टेंट्स के लिए आप क्या संदेश देना चाहेंगे?
-- मैं कंटेस्टेंट्स को कहना चाहूंगा कि अपनी अच्छाई मत दिखाना, लोगों से अच्छे से नहीं रहना, तमीज में नहीं रहना, मजाक मस्ती नहीं करना, फालतू के लव अफेयर्स जरूर करना, पराठों ओर अंडो पर इतना लड़ना जैसे तुम्हारे घर का सारा खाना नहीं बल्कि किसी ने जायदाद चुरा ली हो. मैं ये जो कह रहा हूं वो एक कड़वा सच है, हमारे यहां एंटरटेनमेंट का मतलब बदल के रख दिया गया है, कौन कितना चीख सकता है, कौन किसे कितनी बार कह सकता है कि तुझे गाड़ दूंगा, आज तक किसी ने किसी को गाढ़ा नहीं है बिग बॉस के घर में. जैसे ही घर में आते ही ये लाइन कोई कहता, तो हम उस कंटेस्टेंट को कभी शेर, कभी टाइगर पता नहीं क्या क्या नाम देते है. तो अच्छाई को भुलजाएँ, बहुत कम कंटेस्टेंट हैं जो अच्छाई दिखाते हैं तो लोग रहते हैं कि ये कुछ नही कर रहा है. तो मैं कहता जितनी बदतमीजी हो सके उतनी करो.
आपके आने वाले प्रोजेक्ट्स कौन से हैं?
-- अभी तो मैं एक शो होस्ट कर रहा हूं, आगे मैं एक शॉर्ट फिल्म के लिए शूट करूंगा, लेकिन उसमें थोड़ा वक्त लगेगा इसलिए मैं ज्यादा रिवील नहीं करूंगा, लेकिन ये हॉरर जोनर से रिलेटेड है, जो आज कल बहुत पॉपुलर हो रहा है, भले ही ये तव में हो, वेब में हो या फिर ऑडियो तो फिलहाल में ये कर रहा हूं. और बहुत जल्द मेरा एक म्यूजिक वीडियो भी आउट होगा, ये लॉकडाउन पर बेस्ड है लेकिन इसके बारे में मैं ज्यादा नहीं बताऊंगा क्योंकि वो लोग अपने हिसाब से इसे प्रमोट करेंगे.
कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन ने बहुत से लोगों की लाइफ को इफ़ेक्ट किया है, तो एक एक्टर के रूप में आप पर इसका किस तरह का असर बड़ा था?
-- मेरा तो लॉक डाउन हो और कोविड-19 जैसे पूरा करियर ही खत्म हो गया था. आज भी जब लोग मुझसे मिलते हैं, तो वह कहते हैं भाई और क्या कर रहे हो तब मेरा जवाब रहता है भाई जो मेरा काम है वह मैं कर रहा हूं, रेडियो कर रहा हूं एंकरिंग कर रहा हूं. ऐसा नहीं है कि 70 काम सब लोगों के पास है, सभी उतना ही काम कर पा रहे हैं जितना उनसे हो रहा है, ऐसा नहीं है कि इंडस्ट्री रिकवर कर चुकी है. इसमें सभी को अफेक्ट किया है, जैसे बजट कम हो गए हैं.
जैसे कि थिएटर शुरू हो रहे हैं धीरे-धीरे सभी चीजें खुल रही है, तो आप किस तरह से इसे वेलकम कर रहे हैं?
-- मैं मुंबई छोड़ चुका था पिछले बिग बॉस के बाद, फिर वापस आया और होटल में क्वारंटाइन रहा, फिर बिग बॉस में गया उसके बाद रेडियो में आया, तो मैं ज्यादा लोगों से नहीं मिला. ऑलमोस्ट 2 साल हो गये हैं, पहले हर वीकेंड, हर हफ्ते मेरे घर पर 5-6 लोग आते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है. क्योंकि हर लोग कम्फ़र्टेबल नहीं है, हर की रिस्क नहीं लेना चाहता है ना. तो हां लाइफ सबके लिए चेंज हो गयी है.
आपकी इस मुश्किल घड़ी में वो कौन से दोस्त थे, जिन्होंने आपको सपोर्ट किया?
-- मैंने थोड़े दिनों पहले इंस्टा पर भी पोस्ट किया था और मुझे बोलने में कई वो नहीं है कि आप कितने लोगों से मिलते हो, आपके दोस्त कौन है, ये दोनों ही बातें अलग है. एक समय था जब मैं हर किसी से मिलता था, जब मैं बीपीएल वगैराह शो कर थे तब हर कोई मेरा दोस्त बनता था, लेकिन दोस्ती टैब आपको समझ मे आती है, जब आपका बुरा टाइम आता है. उस टाइम में जो मेरे दोस्त मेरे साथ खड़े रहे, वो थे करण (पटेल) और अंकिता (भार्गव), जो कि इंडस्ट्री से हैं. मैं उनको अपना दोस्त नहीं मानता हूं, क्योंकि वो मेरी फैमिली हैं.