आकांक्षा जुनेजा ने हाल ही में स्टार प्लस के साथ निभाना साथिया 2 में कनक की भूमिका के लिए मिल रही प्रतिक्रिया के बारे में PeepingMoon को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने ऐसे बताया की किस तरह से नेगेटिव किरदार करना इतना आसान नहीं है, साथ ही कैसे वह अपने किरदार के लिए मिलने वाली टिप्पणियों को सराहना के रूप में लेती हैं.
आप ऑनस्क्रीन अक्सर अपने लुक से ऑपोजिट किरदार निभाना पसंद करती हैं, तो यह कैसे हुआ?
-- एक्चुअली जब मैं भी इंडस्ट्री में आई, तब मैं दूसरों की तरह ही सोचती थी कि मैं भी अच्छे पॉजिटिव कंटेंट करूंगी. लेकिन बाद में धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि जो कॉन्फिडेंस मेरे पास है, और जो एक्सप्रेशन और कैलिबर मेरे अंदर है कि मैं नेगेटिव ज्यादा बेहतर पोट्रे कर सकती हूं. हर कोई नेगेटिव केदार नहीं कर सकता है क्योंकि उसमें बहुत सारी वेरिएशंस होती हैं. आपको बहुत प्ले करना पड़ता है कैरेक्टर के साथ. और फिर इस चीज को समझने के बाद मैंने फैसला किया कि मैं सिर्फ और सिर्फ नेगेटिव किरदार निभाऊंगी.
अपने किरदार को ज्यादा मसालेदार बनाने के लिए आप किससे टिप्स या फिर सलाह लिया करती हैं?
-- शो में अभी बहुत सारे बस स्टैंड टोनसा रहे हैं. इस तरह से स्टोरी पूरी तरह से चेंज होने वाली है. ऑडियंस ने जो एक्सपेक्ट नहीं किया होगा वह देखने मिलने वाला है, इस तरह का ड्रामा अनफोल्ड होगा उनके सामने. ऐसे में हम लोग बैठे हैं डिस्कस करते हैं, मेनली जो डिसीजन होता है वह क्रेटर और मेकर्स का होता है. अब उनकी डिसीजन के बाद उस चीज को किस तरह से एक्जिक्यूट करना है, उसे किस तरह से प्ले करना है, उसका लुक किस तरह से रखना है वह हम साथ बैठकर डिस्कस करके डिसाइड करते हैं.
आने वाले भविष्य में किस तरह के किरदार आप करना पसंद करेंगी?
-- अगर बात आती है एक्सप्लोर करने की तो मैं अलग अलग तरह के कैरेक्टर्स प्ले करना चाहती हूं. अलग-अलग वेरिएशंस ट्राई करना चाहती हूं. मैं खुद भी अपने आप से कंप्लीट करती रहती हूं कि मैं यह भी कर सकती हूं और मैं वह भी कर सकती हूं. तो मैं हर चीज ट्राई कर के देखती रहती हूं. तो जाहिरतौर से मेरा मोटिव यही रहेगा कि आगे जो कैरेक्टर में प्ले करूं वह कुछ अलग हो कुछ नया हो.
सेट पर किसके साथ आपकी सबसे अच्छी बॉन्डिंग है?
-- सेट पर मेरी सबसे अच्छी बॉन्डिंग गहना और हेमा के साथ है.
क्या आने वाले भविष्य में हम आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसी शो को करते हुए देखेंगे?
-- अभी भी काफी सारे ऑफिस है, लेकिन टाइम नहीं है मेरे पास क्योंकि हम 30 डे शूट करते हैं महीने में और हर रोज 12 घंटे की शिफ्ट होती है. तो आप समझ सकते हैं. तो मैं अभी तो टाइम नहीं निकाल पा रही हूं लेकिन डेफिनेटली इस शो के बाद, मैं कुछ अच्छे ओटीटी प्रोजेक्ट करना पसंद करूंगी.