By  
on  

Exclusive: कुशल पंजाबी आत्महत्या मामले में आया पत्नी ऑड्रे का बयान, कहा, 'कियान को कुशल से बात करने से कभी नहीं रोका और मैं उनके खर्चे देखती थी'

कुशल पंजाबी आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है. एक तरफ जहां उनके पिता ने अपने बेटे द्वारा उठाये गए इस कदम के लिए बहु को जिम्मेदार ठहराया था. वहीं, कुशल की पत्नी की पुलिस के साथ हुई कुल 5 घंटे की बातचीत में कुछ और सुनने में आ रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं ऑड्रे ने अपने स्टेटमेंट में क्या कहा है.

पुलिस को दिए बयान के अनुसार ऑड्रे का बयान कुल 5 घंटे तक दर्ज किया गया...जिसमे उन्होंने कहा है, "हमारी शादी में समस्याएं थी लेकिन यह एक असफल शादी नहीं थी. मैंने कियान को उसके पिता कुशल से बात करने से कभी नहीं रोका ... यह कुशल था जो अपने परिवार के बारे में गंभीर नहीं था. मैंने उन्हें शंघाई में बसने के लिए भी बुलाया था... लेकिन उनकी उसमे बिलकुल दिलचस्पी नहीं थी. वह मैं थी जो उनके खर्चे भी देखती थी. जिसके बाद कियान ने अपनी गंभीरता के कारण अपने पिता में रुचि खो दी. मैंने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की. वह चाहते थे कि  मैं लंदन शिफ्ट हो जाऊं ... और मेरे लिए नौकरी छोड़ना संभव नहीं था. मैं कॉन्ट्रैक्ट में थी और खुशल इस बात को समझ नहीं पा रहा था ... कुशल लापरवाह पिता था जिसने अपने बेटे के भविष्य के लिए कभी नहीं सोचा. नुकसान मुझे हो रहा था उसे नहीं. वर्तमान में मैं चीन में एक मल्टीनेशनल कंपनी में CCO के रूप में काम कर रही हूं. CMA CGM चीन शिपिंग को. यह एक मेरीटाइम कंपनी है. मैं अपने बेटे के साथ फ्रांस में क्रिसमस की छुट्टियों के लिए गयी थी. मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों दोषी ठहराया जा रहा है ... वह कुशल था जो हमारे रिश्ते को चलाने में विफल रहा."

आपको बता दें कि पिछले दिनों कुशल के पिता विजय पंजाबी ने दिए बयान में कहा था, "पत्नी Audrey Dolhen उसे परेशान करती थी. मेरे बेटे की मौत के लिए वह जिम्मेदार है. यह एक असफल शादी थी. वह कुशल के बेटे को लेकर भाग गई. हमने जब उसे संपर्क तो वह बहुत शांत नजर आई, जैसे उसे कोई फर्क न पड़ा हो. अलग होने के लिए उसने बहुत मोटी रकम मांगी थी. उसने सिर्फ पैसो के लिए शादी की थी.

बता दें, पुलिस को सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था, 'जिसमें लिखा था मेरी संपत्ति का आधा हिस्सा पिता और बहनों को दिया जाए और बाकी आधा हिस्सा मेरे बेटे के नाम किया जाए. 

(Source: Peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive