अमेजन प्राइम वीडियो की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर', जो इस अप्रैल अपने दूसरे सीजन के साथ आने के लिए तैयार है, वह इसके साथ ही अपने तीसरे सीजन को भी बनाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में PeepingMoon.com को मिली जानकारी के मुताबिक, अमेजन प्राइम वीडियो ने एक्सेल एंटरटेनमेंट को शो के तीसरे सीजन को नए सिरे से बनाने की तैयारी करने के लिए कहा है और वह भी दूसरे सीजन के जारी होने से पहले.
इंडस्ट्री में मौजूद सूत्रों ने PeepingMoon.com को बताया है कि "इस तरह से मिर्जापुर का दूसरा सीजन बना है उससे अमेजन खुश है. ऐसे में अमेजन के हेड्स ने एक्सेल को पिछले साल उसके दूसरे सीजन के शूट के रैप होने के बाद तीसरे सीजन को लिखने के लिए कहा था. मेकर्स फिलहाल उसके स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे हैं और उसकी शूटिंग इस मई के महीने से शुरू करने की योजना बना रहे हैं. साथ ही साथ वह तीसरे सीरीज के लिए नए किरदारों के ऑडिशन भी ले रहे हैं.
मिर्जापुर की कहानी यूपी के माफिया डॉन्स के शासन के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां ड्रग्स, बंदूक और उनके द्वारा बनाये गए कानून का राज होता है. यह इनसाइड एज और ब्रीथ के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो की तीसरी फिक्शन इंडियन ओरिजिनल सीरीज है. इसके पहले सीजन को नौ एपिसोड के साथ बनाया हुआ था, जिसका साल 2018 में प्रीमियर किया गया था. ऐसे में इसके अगले सीजन को भी पहले के तरह ही मनोरंजक माना जा रहा है. इस बार भी हम पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी और हर्षिता गौड़ को अपनी पावर-पैक एक्टिंग से सभी दीवाना बनाते हुए देखेंगे.
अमेजन प्राइम वीडियो की मिर्जापुर दूसरी ओरिजिनल इंडियन सीरीज है, जिसका तीसरा भाग बनने जा रहा है. इसके अलावा एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा ही प्रोड्यूस की गयी विवेक ओबेरॉय की 'इनसाइड एज' के तीन सीजन को बनाया जा चूका है. वहीं, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के इस बैनर तले बेस्टसेलर, डोंगरी टू दुबई: मुंबई माफिया के छह दशक पर एक सीरीज बन रही है, शुजात सौदागर द्वारा डायरेक्ट की जाने वाली इस वेब सीरीज में के के मेनन और अविनाश तिवारी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसकी फिलहाल 2021 में रिलीज किये जाने के लिए शूटिंग की जा रही है.
(Transcripted By: Nutan Singh)
(Source: Peepingmoon)