अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर बॉलीवुड में डॉन का हल्ला मचने लगा है. इक़बाल से जो पूछताछ हुई है उसके बाद आने वाली चार फिल्में ठाणे पुलिस के रडार पर हैं.
पुलिस सूत्रों की मानें तो उन्हें शक है हफ्तावसूली से जमा किए गए पैसों को इकबाल कासकर ने बॉलीवुड में इन्वेस्ट किया है. इतना ही नहीं मामले की जांच कर रही ठाणे पुलिस का एंटी एक्सटॉर्शन सेल इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म 'हसीना पारकर' से जुड़े तमाम कागज़ातों की जांच करेगा. सूत्र बताते हैं की उन्हें शक है की दाऊद और उसके परिवार के लोगों ने फिल्म के मुनाफे में भी अपनी हिस्सेदारी ली होगी. साथ ही इस बात की भी जांच होगी की फिल्म 'हसीना' के निर्माताओं और पारकर परिवार में क्या डील फाइनल हुई थी.
फिल्म बनाने के बदले निर्माताओं ने उन्हें कितने पैसे दिए और इन पैसों में हिस्सेदारी किन-किन लोगों की थी. दरअसल इस पूरे मामले की जांच की एक बड़ी वजह है हसीना पारकर के देवर इकबाल पारकर की गिरफ्तारी. सूत्र बताते हैं कि हसीना ने जब अपने ऊपर फिल्म बनाने के लिए हामी भरी थी तो गोरेगांव एक फ्लैट में हसीना पारकर, अपूर्वा लाखिया के इलावा इकबाल पारकर ही मौजूद था. हसीना की मौत के बाद भी इकबाल ही निर्माताओं के संपर्क
में था.
पढें: दाऊद का भाई इकबाल गिरफ्तार, हिरासत में लेने से पहले देख रहा था ‘हसीना पारकर’
ठाणे पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की मानें तो, अंडरवर्ल्ड हमेशा से ही बॉलीवुड में पैसा लगाता रहा है. अब जब इकबाल कासकर और उसके साथियों की गिरफ्तारी हुई है तो इस मामले में गहनता से जांच की जाएगी. उन्हें शक है इन लोगों ने अनैतिक तरीके से जो कमाई की है उसका एक बड़ा हिस्सा इन्हीं सब धन्दों में डाला गया है.