By  
on  

'रांची डायरी' में अनुपम खेर के साथ काम करना सपना सच होने जैसा: हिमांश कोहली

निर्देशक सात्त्विक मोहंती और निर्माता रश्मिन मजीठिया द्वारा निर्मित फिल्म 'रांची डायरी' इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अभिनेता हिमांश कोहली, अनुपम खेर, सतीश कौशिक और जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका में है. हिमांश ने फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस पीपिंग मून के साथ शेयर किए.

फिल्म 'रांची डायरी' में अनुपम खेर के साथ आपका कैसा अनुभव था?
मेरे लिए ये बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस था. अनुपम सर को मैं बचपन से हमेशा देखता आया हूं. वो सभी एक्टर्स के लिए एक इंस्पिरेशन है. ऐसा कोई रोल नहीं है जो उन्होंने ना किया हो. 500 से ज्यादा फिल्मों में उन्होंने काम किया है और एक नए कलाकार के रूप में जब मैं उनके साथ खड़ा हुआ तो ये मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं उसी तरह परफॉर्म करूं जिस तरह वो करते आएं हैं. एक और बात है जो मैं कहना चाहता हूं. बहुत सारे ऐसे लोग है जो अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग सीखने जाते हैं लेकिन जब मुझे पता चला कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिल रहा है जो एक्टिंग से लेकर हमारी हर चीज पर ध्यान देंगे तो ये मेरे लिए किसी सपने का सच होना जैसे था.

सेट पर अनुपम खेर ने कुछ एक्टिंग टिप्स दिए?
अनुपम सर हमेशा सेट पर टिप्स शेयर करते थे. जैसा की मैंने कहा कि लोग एक्टिंग सीखने के लिए उनके स्कूल जाते है और यहां वो खुद हमारे साथ है हमारी गलतियों को सुधारने के लिए और एक्टिंग को और बेहतर बनाने के लिए तो हमारे लिए इससे अच्छी बात कोई नहीं थी कि सेट पर वो हमारे साथ थे.

फिल्म में आपके साथ जिमी शेरगिल और हैरी बालाजी है तो दोनों में कौन ज्यादा फनी था? 
फिल्म मैं मेरे साथ जिमी शेरगिल, हैरी बालाजी, ताहा शाह बादशाह और सतीश कौशिक है. सतीश कौशिक जी कॉमेडी के बादशाह है और फिल्म में भी वो एक कॉमेडियन रोल प्ले कर रहे है, क्यूंकि उनका जो कैरक्टर है वो ना चाहते हुए भी लोगो को बहुत हंसाने वाला है. हमने इतनी सारी फिल्मों में उन्हें देखा है. मिस्टर इंडिया में कैलेंडर और पप्पू पेजर के किरदार में देखा है. कॉमेडी को पर्दे पर देखना और लाइव देखना मेरे लिए लाइफ टाइम एक्सपीरियंस था. जिमी शेरगिल और सतीश कौशिक सर के साथ मेरे लिए लर्निंग एक्सपीरियंस था.

सेट पर कभी सतीश कौशिक ने पुरानी फिल्मों के डायलॉग सुनाए है?
उनके डायलॉग कई सारे हैं, एक डायलॉग से मैंं उन्हें याद नहीं कर पाऊंगा लेकिन उनके करेक्टर मुझे याद है, जिससे मैं उन्हें पहचान पाता हूं और ऐसा तब होता है जब एक्टर अच्छी परफॉर्मेंस देता है. फिल्म की शूटिंग के वक्त भी उनके साथ जो मोमेंट बन रहे थे वो मेरे लिए बहुत स्पेशल थे.

'रांची डायरी' की स्टोरी लाइन क्या है?
अगर एक कुछ शब्दों में मैं कहूं तो जैसे छोटे शहरों के लोगों के बड़े सपने होते हैं. वो अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते है क्यूंकि छोटे शहरों के लोगों के सपने बड़े होते लेकिन उन्हें पूरा करने का हौसला नहीं होता. बड़े शहरों के लोगो के ड्रीम्स नहीं टारगेट होते है और हमारी फिल्म उन्हीं लोगों के लिए है जिन्हें हौसला नहीं मिलता. हमारी फ‍िल्‍म देखकर उन्हें जरूर हौसला मिलेगा.

फिल्म का गाना 'फैशन क्वीन' कंगना रनौत ने लॉन्च किया, आप की मुलाकात हुई उनसे? 
जब गाना लॉन्च हुआ उस वक्त मैं शहर में था नहीं लेकिन मुझे खुशी है कि उन्होंने ये गाना लॉन्च किया जो मेरे लिए बहुत सराहनीय है. कंगना रनौत जैसी बड़ी एक्ट्रेस ने हमारी फिल्म का गाना लॉन्च किया ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात है.

'यारियां' के बाद 'स्वीटी वेड्स एनआरआई' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई इस फिल्म से कितनी उम्मीदें है?
एक अभिनेता होने के नाते मैं फ‍िल्‍मों की कमाई पर कम ध्यान देता हूं. क्यूंकि मेरी पहली फिल्म में भी मैंने एक्सपेक्ट नहीं किया था कि वो बहुत बड़ी हिट जाएगी और ज्यादा पैसे आएंगे लेकिन जब लोग मेरे काम की सराहना करते है वो मेरे लिए ज्यादा मायने रखता है.

नेपोटिजम पर आप क्या कहना चाहते हैं क्या आप को लगता है कि 'नेपोटिजम' की वजह से न्यू कमर को टैलेंट दिखाने का चांस नहीं मिलता है? 
हां, मुझे पता है कि इस वक्त नेपोटिजम पर बहुत सारी बातें हो रही हैं लेकिन अगर आप मेरी जर्नी देखें तो मैं इंडस्ट्री से बिल्कुल अलग हूं मेरा फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं फिर मेरी पहली फिल्म हिट गई. मेरा मानना है कि अगर आप में टैलेंट है तो को भी आपको पीछे नहीं हटा सकता.

Recommended

PeepingMoon Exclusive