By  
on  

PHOTOS: सीरियल 'इक्यावन' के सेट से ऑन लोकेशन तस्वीरें आई सामने

'स्टार प्लस' पर बहुत जल्द 'इक्यावन' सीरियल शुरू होने जा रहा है. सीरियल की कहानी गुजराती पारेख में 'सुशील' नाम की लड़की की है जिसकी परवरिश घर के सभी पुरुष मिलकर करते हैं. लड़की के जीवन में पिता तो बहुत है लेकिन मां एक भी नहीं है.

घर में सिर्फ मर्द हैं इसलिए लड़की की परवरिश भी लड़कों की तरह ही होती है यहां तक कि परिवार वाले उसका नाम भी एक लड़के के नाम की तरह 'सुशील' रखते हैं.

सुशील (प्राची तेहलान) को चाय बनाना नहीं आता लेकिन मटका फोड़ने में वो मोहल्ले के सारे लड़कों को पीछे कर देती है. प्राची ने बताया कि वो कपड़े भी लड़कों जैसे पहनती है. उसकी पूरी हरकतें लड़को की तरह होती हैं.

सीरियल में पुनीत पंजवानी जो सुशिल के मामा का किरदार निभा रहे हैं, बताते है , 'सुशील को मां और पिता दोनों का प्यार मैंने ही दिया है. इसलिए वो मुझे मां-पा कहती है'.

सीरियल के डायरेक्टर इस्माइल उमर ने बताया कि सच कहूं तो बहुत समय बाद मैं एक अच्छे स्टारकास्ट के साथ जुड़ा हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस शो को जरूर पसंद करेंगे और ढेर सारा प्यार देंगे. जब मैंने कहानी पढ़ी तो मुझे तुरंत पसंद आ गई और उम्मीद है कि दर्शक भी शो को पसंद करेंगे. इससे पहले इस्माइल ने 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' 'सौभाग्यवती भव' 'महादेव' और 'बिदाई' जैसे सीरियल बनाए है. मनस्वी आर्या शो की क्रिएटिव डायरेक्टर है और उन्होंने शो के लिए स्टोरी और डायलॉग लिखे है. बता दें, शो का प्रसारण जल्द शुरू होगा. शो के सभी कलाकार इस समय प्रमोशन करने में व्यस्त हैं.

सोमवार रात मुंबई के फिल्म सिटी (गोरेगांव) में शो की लॉन्च पार्टी रखी गई. पार्टी में सीरियल की पूरी कास्‍ट शामिल हुई लेकि लीड एक्ट्रेस प्राची तहलान कहीं दिखाई नहीं दीं. शो से जुड़ें एक सूत्र ने बताया कि प्राची के एक पारिवारिक सदस्य की तबीयत ठीक नहीं थीं और इसी वजह से वो पार्टी में शामिल नहीं हो पाई. पार्टी में लीड एक्टर नमिश तनेजा, प्रियांक ततारिया, पुनीत पंजवानी, समेत सभी एक्टर्स शामिल हुए.

[gallery td_select_gallery_slide="slide" ids="6367,6368,6369,6370,6371,6372,6373,6374,6375,6376,6377,6378"]

Recommended

PeepingMoon Exclusive