By  
on  

टीवी कलाकारों से भूखे-प्यासे करवाया जाता था काम, CINTAA ने सुनाया फैसला

मशहूर टीवी शो ‘ऐसी दिवानगी…देखी नहीं कहीं’ की लीड जोड़ी ने सीरियल निर्माता पर जबरन 18-18 घंटे काम कराने का आरोप लगाया है. बाद में टीवी के इन सितारों ने शो छोड़ दिया. शो के लीड एक्ट्रेस ज्योति शर्मा और प्रणव मिश्रा ने हाल के दिनों में बॉम्बे टाइम्स को बताया, ‘काम के दौरान हमसे अमानवीय बर्ताव किया जाता था. जनवरी 2017 की शुरुआत से ही हमारा शोषण किया जा रहा है. हम हर दिन 18-18 घंटे काम कर चुके हैं. शूटिंग में बढ़ाए गए घंटों के दौरान खाना, पानी और चाय तक की व्यवस्था तक नहीं की जाती. सेट पर सुरक्षा के इंतजाम भी बेहतर नहीं है.'

प्रणव ने बताया, ‘हमारे साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया जाता था. दिशा-निर्देशों के मुताबिक, दो शिफ्टों के बीच 12 घंटे का ब्रेक होना जरूरी है. जबकि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पिछले 250 दिनों में हमने 5 घंटे के अंदर सेट पर वापसी की है.' प्रणव के मुताबिक, ‘मैंने और ज्योति ने CINTAA (सिने और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) के आदेशों के तहत तनाव परीक्षण करवाया है. इसकी रिपोर्ट के मुताबिक, हम तनाव, चिंता और निराशा से पीड़ित हैं.

CINTAA के महासचिव सुशांत सिंह मामले में ज्योति और प्रणव का पक्ष सुन चुके हैं. उनका कहना है कि प्रोड्यूसर्स और एक्‍टर की बात सुनकर जरूरी कदम उठाएंगे. उन्‍होंने ये भी कहा एक्‍टर को दो महीने काम करना होगा, और एक्‍टर ने भी इस फैसले को स्‍व‍ीकारा है. इसके साथ ही शो की एक्‍ट्रेस ज्‍योति ने इस मुद्दे के बारे में ज्‍यादा कुछ बोलने से इंकार कर दिया. उनका कहना है कि हम CINTAA के फैसले को मानेंगे.

इंटरव्यू में सुशांत सिंह ने कहा, ‘हमें प्रोडक्शन हाउस के साथ उनका कॉन्ट्रेक्ट देखा और ये बंधुआ मजदूरों से कम नहीं है.'जल्द ही प्रोड्यूसर्स पर इसको लेकर कार्रवाई की जाएगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive