By  
on  

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की जोड़ी नयी वेब सीरीज ‘डोंगरी टू दुबई’ लेकर आ रहीं

इन्टरनेट में वेब सीरीज का दौर चल रहा है. साल 2018 में मिर्ज़ापुर नाम की एक बेहतरीन वेब सीरीज आई थी. जिसको प्रोड्यूस किया था फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने, अब खबर आ रही है कि ‘मिर्जापुर’ के बाद दोनों की जोड़ी एक और नयी वेब सीरीज लेकर दर्शकों के बीच में आ रही है.

पीपिंगमून.कॉम को पता चला है कि इनका आने वाला वेब शो भी क्राइम के ऊपर ही होगा. लेकिन इस बार इसका स्तर और बड़ा होने वाला है. इनके पिछले वेब शो को दर्शकों ने अच्छा खासा प्यार दिया था.

सोर्स के अनुसार इन्वेस्टीगेटिव जर्नलिस्ट एस.हुसैन जैदी की 2012 में लिखी गयी किताब ‘डोंगरी टू दुबई’ के ऊपर ये शो बेस्ड रहेगा. इस वेब शो के 3 सीजन बन सकते हैं. ख़बरों के मुताबिक़ एक्सेल ने इस किताब 63 चैप्टर को लेकर वेब शो बनाने की तैयारी की है. इस वेब शो के हर सीजन में 10 एपिसोड होंगे.

कई जाने माने लेखक इस वेब शो की रूप रेखा तैयार कर रहें हैं. हमारे सोर्स के अनुसार इसमें मायानगरी मुंबई के अंडरवर्ल्ड को रिसर्च के साथ दिखाया जायेगा. इस वेब शो के लिए मेकर्स ने एक्टर्स हायर करने की शुरुआत कर दी है. इसी साल मार्च से इसकी शूटिंग की भी शुरुआत हो सकती है. इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम भी इसमें एक्टिंग का जलवा दिखाते हुए नज़र आ सकते हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive