By  
on  

Exclusive: बॉलीवुड के स्टंटमैन करना चाहते हैं अक्षय कुमार को दिल से शुक्रियादा

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ को लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया है, इसके साथ ही अभिनेता समाज से जुड़े कार्यों के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में एक्सीडेंट से एक स्टंटमैन की जान चली गयी थी जिसके बाद अक्षय कुमार ने 550 मेंबर्स के लिए एक्सीडेंट और मेडिक्लेम इंश्योरेंस पॉलिसी की शुरुआत की है.

सितम्बर 2017 में, दो स्टंटमैन जो कि मलयालम फिल्म में काम कर रहे थे, उस समय मैसूर हाईवे में उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसमे अब्दुल सत्तार मुन्ना  की तो तुरंत मौत हो गयी थी और दूसरे अरुण यादव को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था.

अभी बीते हुए कल में, स्टंट आर्टिस्ट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एजाज़  गुलाब ने अक्षय कुमार को एक भावुक संदेश भेजा था, जिसमे उन्होंने अभिनेता द्वारा शुरू किये गये मेडिक्लेम पॉलिसी के लिए बहुत ज्यादा धन्यवाद प्रकट किया है, क्यूंकि इसी पॉलिसी की वजह से मुन्ना के परिवार वालों को 20 लाख रूपए का चेक मिला है, साथ ही साथ अरुण के हॉस्पिटल का खर्चा भी मेडिक्लेम के जरिये दिया गया है.

आपको बता दें कि एजाज़  गुलाब ने अपने संदेश में अक्षय कुमार को कहा है कि ‘सभी स्टंट मैन अभिनेता से मिलना चाहते हैं, और उन्हें दिल से शुक्रिया अदा करण चाहते हैं.

पीपिंगमून.कॉम से बात करते हुए एजाज़  ने कहा है कि ‘अक्षय सर की ‘Once Upon A Time In Mumbai’ फिल्म का मैं स्टंट डायरेक्टर था, हमने उनसे बात की थी कि हम लोग कितना खतरनाक काम करते हैं, उन्होंने तब मुझसे पूछा था कि क्या हमारे स्टंट मैन का बीमा रहता है, तब मैंने जवाब दिया था कि नहीं, क्यूंकि कंपनी क़िस्त ज्यादा बनाती हैं हमारे काम को देखते हुए, जो हम दे नही सकते.’

एजाज़ के अनुसार तब अभिनेता अक्षय कुमार ने उन्हें आश्वस्त किया था कि वो कुछ इसको लेकर करते हैं, अब अक्षय कुमार ने अपना वादा निभाते हुए बता दिया है कि वही हैं बड़े दिल के बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार.

इसके साथ ही एजाज़ ने पीपिंगमून.कॉम से एक बात का ज़िक्र और किया है, उन्होंने कहा है कि ‘सभी लोग अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार कहते हैं, कि वो अपना स्टंट खुद ही करते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि जान जोखिम वाले स्टंट में डुप्लिकेट को प्रोड्यूसर के द्वारा 50000-75000 रूपए ज्यादा पे करना होता है, अक्षय सर उस तरह का स्टंट खुद करते हैं फिर वो पैसा भी डुप्लिकेट को दे देते हैं.’ अब ये जानकर अक्षय कुमार के लिए सबका सम्मान निश्चित तौर पर और ज्यादा बढ़ जायेगा.

Recommended

PeepingMoon Exclusive