करीब 15 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुके छोटे पर्दे के पॉपुलर एक्टर वकार शेख मनोज बाजपेयी और प्राची देसाई के साथ 'साइलेंस कैन यू हियर इट' में नजर आये थे, जो जी5 पर रिलीज हुयी थी. फिल्म को क्रिटिक और प्रशंसकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वकार ने फिल्म में एक पुलिस अफसर को रोल प्ले किया था जो मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए मनोज की मदद करते हैं. हाल ही में पीपिंगमून के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में वकार ने बताया कि सालों तक टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा होने के बाद क्या अब उन्हें उससे ऊब होने लगी है.
छोटे परदे पर काम करते- करते एक समय के बाद हर एक्टर को थोड़ी बोरियत महसुसु होने लगती है इस बारे में बताते हुए वकार ने कहा, 'मैं अगर सच कहूं तो हां, हर वो एक्टर जो टेलीविजन में इंडस्ट्री में सालों से काम कर चुका हो वो एक पॉइंट के बाद जब वह सिक्योर हो जाता है, घर गाडी घोड़ा सब खरीद लिया अब मैं उतनी मेहनत क्यों करूं. दूसरी चीज हर वो एक्टर जो बढ़ना चाहता है, वो कहेगा भले ही मुझे दो तीन साल काम न मिले लेकिन ये काम अब नहीं करना है मुझे कुछ और करना है.'
उन्होंने आगे कहा, 'टेलिविजन की ऑडियंस अलग है, औरतें, गृहणियां जो है वो लोग देखती है लेकिन अगर आप मेट्रो सिटीज में देखें तो उसकी ऑडियंस अलग है, यंग है, युथ है. अगर आप चाहते हो कि एक अभिनेता के रूप में आपकी रिच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे तो वो लालच तो होता ही है कि वो ऑडियंस तो ठीक है लेकिन अब मुझे ये ऑडियंस भी देखें. टेलीविजन में काम करते हुए आप अपनी जिंदगी का बहुत बड़ा अरसा, अपने ड्राइवर, स्टाफ और को- स्टार्स के साथ बिताते है. रोज सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे घर आने के बाद बस इतना समय होता है कि शावर लो और सो जाओ. मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है, टेलीविजन करना आसान बात नहीं है आपकी मेंटालिटी बहुत स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए.'