बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने खूबसूरत गानों से एक अलग पहचान रखने वाले दिग्गज सिंगर कुमार सानू की जितनी तारीफ की जाये, उतनी कम है. आज भी उनकी आवाज से सजे गानों की दीवानगी फैंस के बीच देखने मिलती है. ऐसे में उन्होंने PeepingMoon.com को दिए अपने खास इंटरव्यू में पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' से जुड़े विवाद और किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार द्वारा कही हुई बातों पर अपना पक्ष रखा है.
इंडियन आइडल पर होने वाले माहौल पर कुमार सानू कहते हैं, "इंडियन आइडल का माहौल मुझे हमेशा से अच्छा लगा है. वहां एक संगीत से भरा माहौल होता है, जिसमें इस संगीत को महत्व दिया जाता है और वह संगीत को बेहद अच्छी तरीके से पेश करने की कोशिश करते हैं, यही चीज है जो वहां सबसे अच्छी लगती है. हम सिंगर हैं इसलिए हमें सिंगिंग के माहौल में अच्छा लगेगा ही किसी भी हालत में. इंडियन आइडल के जो सिंगर से वह बहुत अच्छे हैं, उनमें बहुत ज्यादा कैपेबिलिटी है और जब उनका गाना सुनता हूं तो बहुत अच्छा लगता है. मुझे खास करके इंडियन आइडल के सेट पर बहुत अच्छा लगता है, और उस माहौल में जाकर बैठने के लिए. उन्हें थैंक्स कि वह अभी भी इज्जत दे रहे हैं हमको."
(यह भी पढ़ें: 'इंडियन आइडल 12' पर लगाए आरोपों पर मनोज मुन्तशिर का अमित से सवाल, कहा- 'पैसे लिए तो शो की आलोचना क्यों करने लगे')
अमित कुमार से जुड़े विवाद पर कुमार सानू कहते हैं, "सबसे पहली बात है कि अमित जी जो हैं वह किशोर दा के बेटे हैं, जिन्हें जिंदगी भर मैंने फॉलो किया और मुझे उनके गाने सबसे अच्छे लगते हैं. अमित जी उनके बेटे हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं, क्योंकि वह मुझसे पहले से शायद सिंगिंग कर रहे हैं. जो भी हो सिंगिंग एक्सपेक्ट्स से और सीनियर होने से हमारा हमेशा प्यार रहता है. मुझे लगता है कि उन्होंने जो कहा वह उनकी तरफ से सही था. लेकिन हमारे एपिसोड में ऐसा कुछ नहीं हुआ, अमित जी के एपिसोड में शायद ऐसा हुआ होगा. जिसके लिए उन्हें शायद अच्छा नहीं लगा होगा. लेकिन मेरे एपिसोड में ऐसा कुछ नहीं हुआ जिसके बारे में मैं आपको बता सकूं, जैसा कुछ स्क्रिप्टेड हो या फिर कुछ कहा हो ऐसा करने के लिए. ऐसा कुछ तो हुआ नहीं क्योंकि मैं ऐसा कुछ एक्सेप्ट भी नहीं कर सकता. और दूसरी बात यह है कि अमित जी को अच्छा नहीं लगा क्योंकि उनके डैडी के सॉन्ग्स थे. हमें समय के साथ थोड़ा फेम मिल गया, सब कुछ मिल गया, लेकिन आज भी हम परफेक्ट सिंगर नहीं हैं. हमसे भी गलतियां होती हैं, तो मेरे ख्याल से जो छोटे-छोटे बच्चे वह गाना गा रहे थे, उनमें भी कुछ भूल चूक हुआ होगा जो अमित जी को अच्छा नहीं लगा."
वह आगे कहते हैं, "ऐसा हो भी सकता है क्योंकि किशोर दा जैसा गाना बेहद मुश्किल बात है. मेरा यह ख्याल है एक किशोर दा जैसा गाना और उनके गाने को समझ कर गाना यह बहुत बहुत ही मंझे सिंगर द्वारा गाया जा सकता है, लेकिन 100 परसेंट तो हो सकता नहीं है. यह 80, 70 या 60 प्रतिशत भी जाए तो भी बहुत हो गया. हम तो उनके पैर की धूल के बराबर भी नहीं है, लेकिन ऐसा है कि बच्चे लोगों ने कोशिश की, जो के किशोर दा को रिस्पेक्ट देने के लिए था. इसकी मैं सराहना और सपोर्ट भी करता हूं. अमित जी के एपिसोड में क्या हुआ नहीं हुआ, मुझे मालूम नहीं है, अगर ऐसा कुछ हुआ होगा तो यह बहुत दुख की बात है. और मुझे लगता है कि हर एक एपिसोड एक जैसा नहीं होता है. हमें बस यह बताया जाता है कि यह लोग यह गाना गाने वाले हैं. उसके ऊपर आप कमेंट करें गाना गाए या फिर जो कुछ भी करें वह हमारे चॉइस पर निर्भर करता है. हमेशा मैं यही करता हूं और वह लोग भी इसे एक्सेप्ट भी करते हैं. बाकी पता नहीं उन के एपिसोड में शायद ऐसा हुआ होगा, जिसके वजह से वह अपने एपिसोड में नाराज हुए. क्योंकि मैं उनका सम्मान करता हूं तो मैं उनका अपोज तो बिल्कुल नहीं कर सकता, लेकिन उनके बातों से मैं सहमत भी नहीं हो सकता हूं. क्योंकि बच्चे लोगों ने अपनी कोशिश की थी और उनके एपिसोड में कुछ हुआ होगा तो मैं नहीं जानता."
आज कल रियलिटी शोज के कमर्शियलाइज होने पर वह कहते हैं, "रियालिटी शो उसके बारे में मैं कहना चाहूंगा कि वह जरूर कमर्शियलाइज हो चुके हैं. ऐसा होना भी जरूरी है, क्योंकि इन्हें कमर्शियल एक्सपेक्ट से ही बनाया जाता है और इसमें यह होना भी चाहिए. और मुझे लगता है कि कुछ ज्यादा बात नहीं है, गाने बच्चे लोग अच्छे गाते हैं और जजेस भी अच्छे लोग ही रहते हैं. लेकिन ठीक ही है इतना ज्यादा भी कमर्शियलाइज नहीं लगता है मुझको."
वर्क फ्रंट पर कुमार सानू बहुत जल्द जतिन पंडित के साथ मिलकर अपना एक नया गाना लेकर आने वाले हैं.