By  
on  

PeepingMoon Exclusive: साईं बाबा सीरीज में अपने किरदार पर गुलकी जोशी ने कहा- मैं कजरी से बहुत रिलेटेबल हूं, हम दोनों मेहनती और स्ट्रॉन्ग है

फिल्मों और टेलीविजन के माध्यम से अनेकों बार साईं बाबा की कहानी को पर्दे पर दिखाया गया है. अब, वेब सीरीज के रूप में उनके जीवन की कहानी को दिखाया जाएगा. MX Player 10 एपिसोड की की सीरीज लेकर आ रहा हैं जो आज से टेलीकास्ट हो रही है. इस सीरीज में टेलीविजन एक्ट्रेस गुलकी जोशी कजरी का किरदार निभा रही हैं जो कि साईं बाबा की बहुत बड़ी भक्त होती है. हाल ही में पीपिंगमून से एक्सक्लूसिव बातचीत में गुलकी ने अपने किरदार के बारे में विस्तार से बात की. 

साईं बाबा में अपने रोल के बारे में बताये, कौन है 'कजरी' ?

जवाब- कजरी उस जमाने की एक नाचने वाली है, जो लावणी डांस होता है वो उसकी परफॉर्मर है. वो बहुत ही ईमानदार इंसान है जो मेहनत करके पैसे कमाती है. वो बहुत स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर है, तो अगर कोई बदतमीजी करने की भी कोशिश करता है तो वो उसे चपेट लगा देती है. इस किरदार की सबसे खास बात यह है की वह साईं बाबा की सबसे बड़ी भक्त है. मुझे लगता है कि पूरे शो में इकलौता ये कलरफुल किरदार है. ये आइए किरदार है जब वो स्क्रीन पर आता है तो आप खुशी महसूस करते है. 

गुलकी रियल लाइफ में कजरी से कितनी रिलेटेबल है ?

जवाब- गुलकी कजरी से बहुत रिलेटेबल है. मैं डांस नहीं करती उतना अच्छा हालांकि मुझे पसंद बहुत है लेकिन मुझे लगता है कि हम दोनों बहुत मेहनती है, हम दोनों स्ट्रॉन्ग है. मेरे काम में और क्राफ्ट में मेरा विश्वास पूरी तरह से ब्लाइंड है और कजरी का पूरा विश्वास साईं बाबा में है. मुझे लगता है जो ताकत मुझे मेरा काम देता है वही ताकत उसे (कजरी) साईं बाबा देते हैं. 

आपने जितने भी शोज किये है उनमें अलग- अलग किरदार निभाए है फिर चाहे वो 'एक श्रृंगार स्वाभिमान' हो या फिर 'सर मैडम' कौन सा कैरेक्टर आपको ज्यादा पसंद था?

जवाब: सच कहूं तो 'मैडम सर' है. ये मेरे दिल के बहुत करीब है. कजरी तो मुश्किल था निभाना. क्यूंकि उस एरा में अपना माइंड सेट करना की उस वक़्त औरतें कैसी होती थी. उसमें भी एक नाचने वाली, उस वक्त के हिसाब से भी कॉन्ट्रोवर्शियल है. दोनों ही किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है लेकिन अगर किसी एक चुनना है तो वो 'मैडम सर' है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive