By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में ग्रे किरदार निभा रहे हैं एक्टर मनराज सिंह सरमा, कहा- 'मैं चाहता हूं कि लोग मेरे किरदार को देख मुझे हेट करें'

एक्टर मनराज सिंह सरमा सोनी टीवी के नए लॉन्च हुए शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को अपना दीवाना बना रहे हैं. ऐसे में एक्टर ने PeepingMoon को दिए इंटरव्यू में अपने किरदार शुभम कपूर के बारे में बताने से लेकर शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स के बारे में खुलकर बात की है.

बड़े अच्छे लगते हैं कि दूसरे सीजन का हिस्सा बनने को लेकर कितने एक्साइटेड थे आप?

बहुत ज्यादा एक्साइटेड था, मैंने पहले ही सोच लिया था कि मुझे इस शो का हिस्सा बनना ही है. साथ ही यह मेरी मॉम का फेवरेट शो था, इसलिए भी मैं बहुत ज्यादा एक्साइटिड था. मेरी मॉम के लिए सरप्राइज था यह शो क्योंकि उनके बर्थडे के दिन यह लॉन्च हो रहा था. तो मैंने अपनी मॉम को सरप्राइज दिया उस दिन, मैंने कहा कि आप टीवी ऑन करके देखिए. इस तरह से उन्होंने मुझे देखा और वह इतनी एक्साइटेड थी कि मैं इस शो को कर रहा हूं. और हां यह मेरे लिए एक ऑपर्चुनिटी की तरह है जो एकता मैम ने मुझे दिया है, मुझे पता था कि वह मुझे इस तरह के डिफरेंट ग्रे रोल करने के लिए देंगी. तो मैं अभी भी एक्साइटेड हूं कि आगे मैं और क्या करने वाला हूं.

शो के पिछले सीजन के मुकाबले आप इस नए सीजन से किस तरह की एक्सपेक्टेशन रखते हैं?

ऑफ कोर्स मेरी एक्सपेक्टेशन है कि उससे भी आगे जाए यह शो और एक ऐसी फ्रेंचाइजी बने कि लोग इसके बारे में फ्यूचर में बात करें. क्योंकि ये वापस आ रहा था तो, लोग पहले वाले के बारे में बात कर रहे थे क्योंकि वह बहुत ही आईकॉनिक शो रह चुका है. तो हम चाहते हैं कि यह शो भी उतना ही आईकॉनिक बने कि जब सीजन 3 भी आए तो इतना ही बज बना रहे कि हमने इतना अच्छा काम किया था. तो इसके लिए मैं चाहता हूं की शो ऐसे ही चलता रहे.

शो में जैसे कि आपका किरदार ग्रे है तो इसके बारे में सबसे पहले सुनने के बाद आपके मन में क्या ख्याल आया था?

 मेरे मन में सबसे पहला ख्याल आया था कि मैं अपने किरदार को कितना कंनिंग बना सकता हूं और कितना मैं परेशान कर सकता हूं प्रिया और राम को. यह मेरे दिमाग में था कि अगर प्रिया और राम की लव स्टोरी चल रही है तो मैं ऐसा कुछ करो कि लोग मुझे हेट करें सचमे. इस तरह से जाकर शो में ड्रामा क्रिएट होगा. मेरे लिए था कि ऐसी चीजें क्रिएट होनी चाहिए कि ऑडियंस सोचे कि यह क्या कर रहा है और क्यों कर रहा है. तो शो में मेरी मां और मैं हम ही शुरू करेंगे सभी प्लानिंग और प्लॉटिंग. तो मेरे ख्याल से जब प्रिया हमारे घर पर आएगी तो मैं उसे बहुत परेशान करने वाला हूं.

नकुल और दिशा के साथ काम करने का आप का एक्सपीरियंस कैसा रहा है?

नकुल के साथ यह मेरा पहला शो है लेकिन इससे पहले मैं उनके साथ जी5 के लिए एक वेब सीरीज करने वाला था. जिसका नाम अबाउट फ्रेंड था. लेकिन मेरे डेट्स उस में क्लैश हुए थे और मैं लंदन नहीं जा पाया था. देखिए अब हम टीवी पर साथ काम कर रहे हैं. नकुल शानदार हैं वह एक अच्छे एक्टर हैं क्योंकि मैं जिस ड्रामा स्कूल से पढ़ कर आया हूं, उनके वर्क शोप्स  कर चुके हैं वह मुझसे पहले से, तो उनके और मेरे व्यूज कॉमन है क्योंकि वह जिन टीचर्स के साथ वर्क शोप्स  कर चुके हैं, उनके साथ ही मैं पढ़ चुका हूं. तो इस तरह से हमारा एक कॉमन ग्राउंड है. उनकी एनर्जी बहुत अच्छी है और वह हमेशा प्रीपेड रहते हैं. मतलब उनके साथ अच्छा लगता है काम करने का, बहुत अच्छा लगता है उनके साथ सींस करने में क्योंकि बहुत मजा आता है. दिशा के साथ अब तक ने सींस नहीं किए हैं मैंने लेकिन जितने तक जानता हूं वह भी बहुत अच्छी हैं.

फैंस के लिए सेट से जुड़ी कोई दिलचस्प बात, जो आप शेयर करना चाहते हैं?

मैं आपको बताना चाहता हूं कि आने वाले डेज में बहुत बड़ा फंक्शन होने वाला है, जिसके साथ स्टोरी में आपको कुछ नया देखने मिलने वाला है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive