कल पीपिंगमून. कॉम ने आपको सूचित किया था कि बेबी डॉल कनिका कपूर कोरोना वायरस से ग्रसित हो गई हैं और तुरंत उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हमारे सोर्सेज ने हमें बताया कि 18 मार्च को कोरोना वायरस लक्षणों से पीड़ित होने के बाद अभिनेत्री को लखनऊ के KGMU अस्पताल ले जाया गया था. बता दें, कनिका कुछ दिन पहले ही विदेश से लौटी थी. जिसके बाद से कनिका लखनऊ में अपने माता-पिता के घर पर ही रह रही थी. आज दोपहर कनिका ने खुद इंस्टाग्राम पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी फैंस के साथ साझा की है.
कनिका ने बताया कि आखिरी चार दिनों के बीच में उन्हें फ्लू के लक्षण समझ आए और जब उन्होंने इसकी जांच करवाई तो कोविड 19 पॉजिटिव पाई गईं. मैं और मेरा पूरा परिवार पूरी तरह से क्वारेंटाइन हैं और मेडिकल सलाह ले रहे हैं. मेरे साथ संपर्क में आए लोगों की मैपिंग अभी जारी है.’ उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर मुझे 10 दिन पहले स्कैन किया गया लेकिन लक्षण 4 दिन पहले से ही आने शुरू हुए हैं.
सवाल ये है कि कनिका को कोरोना हुआ कैसे ? दरअसल, 15 मार्च को कनिका लंदन से लखनऊ आई थीं और महानगर के गैलेंट अपार्टमेंट में हुई एक पार्टी में भी शामिल हुई थीं. उन्होंने ताज होटल का भी भ्रमण किया था. लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में आयोजित उनकी पार्टी में करीब 125 लोग शामिल हुए थे.
Exclusive: क्या बेबी डॉल फेम गायिका कनिका कपूर कोरोनोवायरस टेस्ट के लिए अस्पताल पहुंचीं ?
कनिका की ओर से दावा किया जा रहा है कि उन्होंने लखनऊ एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग कराई थी उस दौरान उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए थे. लेकिन उनकी गलती यह रही कि विदेश से लौटने के बाद भी उन्होंने खुद को 14 दिनों तक एकांतवास में नहीं रखा और सार्वजनिक पार्टियों में शामिल होती रहीं.
वहीं कनिका के पिता ने बताया, 'लंदन से आने के बाद कनिका तीन पार्टियों में जा चुकी हैं. इस दौरान वह करीब 400 लोगों से मिलीं. कनिका पूर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी के यहां पार्टी में शामिल हुई थीं. जिसमें भाजपा के कई बड़े नेता, मंत्री व अधिकारी शामिल हुए थे. वह एक बड़े कारोबारी के घर आयोजित पार्टी में भी गई थीं.