कीर्ति कुल्हारी जल्द ही अमेज़न प्राइम के चर्चित वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज के सीजन 2 में नजर आएंगी. 'Four More Shots Please' के पहले सीजन के साथ दर्शकों को लुभाने के बाद, अब सीरीज का दूसरा सीजन दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. इस वेब सीरीज में कीर्ति ने एक मजबूत इरादो वाली सिंगल मदर की दमदार भूमिका निभाई है. सीरीज का पिछला सीजन काफी पसंद किया गया था. वहीं PeepingMoon.com को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि फिल्म 'मिशन मंगल' और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में शानदार अभिनय करने के बाद एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी डिज्नी + हॉटस्टार के 'क्रिमिनल जस्टिस' के दूसरे सीजन में लीड रोल में नजर आएंगी.
बीबीसी स्टूडियोज़ इंडिया द्वारा निर्मित, क्राइम थ्रिलर सीरीज का सीजन 2 की तैयारियां की जा रही हैं. 'क्रिमिनल जस्टिस' हॉटस्टार का कंटेट है. इसमें विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी और जैकी श्रॉफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी. श्रीधर राघवन ने इसे लिखा था. जिसका निर्देशन तिग्मांशु धूलिया ने किया था. 'क्रिमिनल जस्टिस' की कहानी एक ऐसे लड़के से शुरू होती है जो पार्ट टाइम कैब ड्राइविंग करते हुए एक मर्डर केस में फंस जाता है. एक जवान लड़के पर उस अजनबी लड़की का रेप और मर्डर करने का आरोप लगता है ..जिसे उसने पिछली रात टैक्सी में घर छोड़ा था और दोनों ने रात साथ बिताई थी. आदित्य शर्मा (विक्रांत मैसी) को पहली नजर में गुनहगार माना लिया जाता है. इसमें क्राइम इंवेस्टिगेशन, कोर्ट रूम की साजिश और जेल के आतंक को बखूबी दिखाया गया था. 2019 की ‘क्रिमिनल जस्टिस’ इसी नाम की 2008 में आई एक ब्रिटिश टीवी सीरीज का आधिकारिक रीमेक है. इसका निर्माण बीबीसी ने किया था.
PeepingMoon.com को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इस वेबसीरिज में कीर्ति लीड रोल में नजर आएंगी. साथ ही पंकज त्रिपाठी, अनुप्रिया गोयनका और मीता वशिष्ठ भी अपने पहले सीजन में निभाएं गए किरदारों में नजर आएंगे. सीज़न 2 का निर्देशन अर्जुन मुखर्जी और रोहन सिप्पी कर रहे हैं. अर्जुन मुखर्जी ने इससे पहले एक्सेल एंटरटेनमेंट के लिए '3 स्टोरीज़ (2018)' निर्देशित किया था. '3 स्टोरीज़' में शरमन जोशी और ऋचा चड्ढा नजर आए थे. वहीं रोहन सिप्पी ने पिछले साल हॉटस्टार के 'द ऑफिस एडॉप्टेशन' बनाया था. 'क्रिमिनल जस्टिस' के सीजन 1 को तिग्मांशु धूलिया और विशाल फुरिया ने निर्देशित किया था. श्रीधर राघवन ने इसे लिखा था.
'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 2' पूरा होने के करीब है और केवल कुछ हफ्तों का शेड्यूल बाकी है. जो लॉकडाउन के बाद शूट किया जाएगा. 2019 की ‘क्रिमिनल जस्टिस’ इसी नाम की 2008 में आई एक ब्रिटिश टीवी सीरीज का आधिकारिक रीमेक है. इसका निर्माण बीबीसी ने किया था. और इसके पहले और दूसरे सीजन (2009) ने केवल पांच-पांच एपीसोड में अपनी कथा कही थी. इस चर्चित और पुरस्कृत टीवी सीरीज के पहले सीजन का एक अमेरिकी रीमेक भी 2016 में बना था. नाम था - ‘द नाइट ऑफ’. एचबीओ पर प्रसारित हुई आठ एपीसोड की यह मिनीसीरीज बेहद प्रशंसित होने के साथ-साथ दुनियाभर में खासी मशहूर भी हुई थी.
(Transcripted By: Varsha Dixit)
(Source: Peepingmoon)