By  
on  

PeepingMoon Exclusive: सलमान खान करेंगे सतीश कौशिक की फिल्म ‘Kaagaz’ के लिए वॉयसओवर

सलमान ख़ान निर्देशक सतीश कौशिक और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'कागज' को प्रॉडयूज और प्रेजेंट कर रहे हैं. जब सलमान माल्टा में फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग कर रहे थे.इसी दौरान सतीश ने सलमान को फिल्म ‘कागज’ का आइडिया सुनाया था. सलमान को ये कहानी बहुत पसंद आई और इसके बाद वो सलमान फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ गए. वहीं फिल्म को लेकर PeepingMoon.com को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि सलमान इस फिल्म के लिए एक वॉयसओवर भी करेंगे. बता दें कि 'कागज' पंकज त्रिपाठी की पहली सोलो हीरो फिल्म है.
 

Peeping Moon को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि सलमान 'कागज़' फिल्म के लिए नेरेटर बन गए हैं. शुरू में फिल्म के प्लॉट को इंट्रोड्यूज और कहानी को एस्टेब्लिश करने लिए कविता के रूप में कहानी को पिरोया गया है. ये 'नज़्म' असीम अहमद अब्बासी ने लिखी है. फिल्म की कहानी एक 'डॉक्यूमेंट' की इम्पोर्टेन्ट्स पर प्रकाश डालती है और एक 'डॉक्यूमेंट' की कमी से हमारे जीवन में कितना हंगामा मच सकता है उसको बताया गया है.
''कुछ नहीं है मगर है सब कुछ भी
क्या अज़ब चीज है ये कागज भी
बारीशों में है नांव कागज की
सर्दियों में है अलाव कागज की  
आसमान में हैं पतंग कागज की
सारी दुनिया में है जंग कागज की...”

Recommended Read: PeepingMoon Exclusive! क्या अनन्या पांडे ने छोड़ी सैफ अली खान स्टारर राहुल ढोलकिया की थ्रिलर फिल्म ? 

‘कागज़’ की कहानी यूपी के आजमगढ़ से आने वाले एक किसान लाल बिहारी के बारे में है. लाल बिहारी को उनके रिश्तेदार ने एक करप्ट अफसर की मदद से सरकारी रिकॉर्ड में मरा हुआ डिक्लेयर करवा दिया था. ताकि वो उनकी जमीन हथिया सकें. लाल ने 1975 से 1994 तक ज़िंदा रहने के बावजूद मरे हुए आदमी की ज़िंदगी जी. इसका पता उन्हें तब चला जब उन्हें बैंक से लोन लेने के लिए आइडेंटिटी प्रूफ की ज़रूरत पड़ी. लेकिन वो हार नहीं माने लड़ते रहे. एक बार तो वो राजीव गांधी के खिलाफ चुनाव में भी खड़े हुए, जिससे ये साबित हो सके कि वो ज़िंदा हैं. 18 साल तक लड़ने के बाद लाल ने 1994 में कानूनी तौर से ये साबित कर दिया कि वो ज़िंदा हैं. 

वहीं सतीश कौशिक, इससे पहले 'हम आपके दिल में रहते है' (1999), 'हमारा दिल आपके पास है (2000)' और 'तेरे नाम (2003)' जैसी फिल्में बना चुके हैं. सतीश कौशिक पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'कागज़' के साथ निर्देशन में कमबैक कर रहे है. जिसमें अमर उपाध्याय, निशांत कौशिक, मोनल गज्जर और संदीपा धर भी नजर आएंगे. 
 

फिल्म की शूटिंग पहले ही हो चुकी है और फिल्म मई के बीच में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोन वायरस की वजह से देश लॉकडाउन है, तो वहीं कौशिक से जब नई रिलीज़ डेट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'यह नई लाइन-अप पर निर्भर करेगा. बड़ी फिल्मों के लिए अधिक उपयुक्त तारीख की प्रतीक्षा में, हमारी जैसी छोटी फिल्मों को पहले एक खिड़की मिल सकती है. इसके बारे में अभी कुछ नहीं बोला जा सकता है, लेकिन मेरी सलमान की वजह से मुझे अभी भी एक अच्छी थियेट्रिकल रिलीज़ की उम्मीद हैं.'
 

(Transcripted By: Varsha Dixit)
(Source: Peepingmoon)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive