जाने माने प्रोड्यूसर सुनीर खेत्रपाल की फिल्म 'द इंटर्न' शुरु से ही चर्चा में है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर की मुख्य भूमिका है. जबकि उम्मीद थी कि फिल्म के डायरेक्टर के नाम का ऐलान भी जल्द होगा लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की डेवलपमेंट ठप्प पड़ गई है. मगर इस मुश्किल वक्त में भी प्रोड्यूसर सुनीर खेत्रपाल अपने बाकी प्रोजेक्ट्स को शेप देने में जुटे हुए हैं. पीपिंग मून को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि निर्माता ने बड़े बजट और स्केल पर थ्रिलर फिल्म बनाने का प्लान कर लिया है जिसके बैकड्राप में रॉबरी होगी. अगर सबकुछ ठीक रहा तो ये फिल्म अगले साल की शुरुआत में फ्लोर पर जा सकती है.
सुनीर खेत्रपाल इस प्रोजेक्ट को लेकर इतने उत्साहित हैं कि इसका नाम तक तय हो गया है.इस फिल्म का नाम रखा गया है 'द ग्रेट इंडियन रॉबरी'. फिल्म की कहानी वैसे तो ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित होगी लेकिन फिक्शन और लार्जर दैन लाइफ मसालों के साथ इसे बड़े दर्शक वर्ग के लिए बनाया जाएगा. हमारे सूत्र के मुताबिक सुनीर खेत्रपाल इस प्रोजेक्ट पर पिछले दो साल से काम कर रहे हैं और हाल ही में उन्होने फिल्म की कहानी को लॉक किया. 'द इंटर्न' के साथ साथ वो इस मेगा फिल्म के लिए डायरेक्टर तलाश रहे हैं और बड़े ए लिस्ट सुपरस्टार्स को फिल्म से जोड़ने की योजना है.
Recommended Read: Exclusive: ‘The Battle of Bhima Koregaon’ में एक महार योद्धा का किरदार निभाएंगे अर्जुन रामपाल, कुछ घंटो में किया था मराठा की हजारों सेना को पस्त
'द ग्रेट इंडियन रॉबरी' सुनीर खेत्रपाल के बैनर ऐज्योर एंटरटेनमेंट की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. सुनील की कंपनी शाहरुख खान के रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के साथ बड़े बजट की वॉर ड्रामा 'ऑपरेशन खुकरी' भी बना रही है. ये फिल्म भारतीय सेना के सबसे कामयाब सैन्य ऑपरेशन के बारे में जो विदेशी धरती पर हुई थी. फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.
सुनीर खेत्रपाल की कंपनी जो 'रॉकी हैंडसम', 'बदला', 'केसरी' और 'द बॉडी' बना चुकी है और साथ ही साथ कई फ़ॉरेन फिल्म्स के देसी एडाप्टेशन के अधिकार भी लिए हैं. इनमें वॉर्नर ब्रदर्स की 'द इंटर्न' और इंटरनल अफेयर्स शामिल हैं.इसके अलावा हॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस लायंसगेट के साथ मैक्सिकन कॉमेडी बनाने की योजना है साथ ही साथ साउथ कोरियन थ्रिलर 'द टेरर लाइव' का एडाप्टेशन भी पाइपलाइन में है. वहीं 'स्पेशल ऑप्स' फेम नीरज पाण्डेय और रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ पार्टनरशिप में सुनील खेतरपाल बैड जीनियस के हिंदी रीमेक पर भी काम कर रहे हैं जिसका डायरेक्शन 'वीरे दी वेडिंग' फेम शशांक घोष करेंगे.
(Transcripted By: Varsha Dixit)
(Source: Peepingmoon)