फिल्मेकर रत्ना सिन्हा ने साल में राजकुमार राव और कृति खरबंदा की फिल्म 'शादी में जरूर आना' से अपना डायरेक्शन में डेब्यू किया था. वहीं अब रत्ना सिन्हा ने अपना दूसरा प्रोजेक्ट भी लॉक्ड कर दिया है. Peeping moon को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि रत्ना की अगली फिल्म रोमांटिक कॉमेडी होगी. फिल्म का नाम 'Loveology' होगा. जिसे उनके फिल्म निर्माता पति अनुभव सिन्हा अपने बैनर बनारस मीडियावर्क्स के तहत बन रही हैे. फिल्म के बारे में कहा जाता है कि यह लगभग आखिरी शेड्यूल के साथ ही पूरी हो गई थी, बचा हुआ शूट लॉकडाउन के बाद पूरा किया जाएगा.
'Loveology' को एक कॉलेज लव ट्रायंगल बेस्ड फिल्म होगी. यह रत्ना के पहले निर्देशन में बनी फिल्म 'शादी में जरूर आना' से अलग होगी. रत्ना ने 'शादी में जरूर आना' फिल्म में रोमांस-नाच- गाना-कॉमेडी और जबर्दस्त ड्रामा....बदलते वक्त के साथ कदम मिलाने में संघर्ष कर रही भारतीय सभ्यता और सोच...साथ ही भारत की नागरिक सेवाओं की पृष्ठभूमि में सेट किया गया था और इन सब के बीच एक मध्यवर्गीय फैमली के बीच अक कपल कैसे इन सब चुनौतियों का सामना करता हैं को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया था. वहीं रत्ना की आने वाली फिल्म 'Loveology' में यंग एक्टर प्रीत कमानी जिन्होंने पिछले साल सूरज बड़जात्या के प्रोडक्शन 'हम चार' में बॉलीवुड में कदम रखा था और हाल ही में नीरज उधवानी के नेटफ्लिक्स ओरिजिनल 'मस्का' के जरिए सुर्खियों में आए थे. फिल्म में प्रीत के अपोजिट टेलीविजन एक्ट्रेस ईशा सिंह नजर आएंगी. ईशा इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करेंगी.
Recommended Read: PeepingMoon Exclusive: जब ऋषि कपूर ने शेफ गॉर्डन रामसे को कर दिया था नौ दो ग्यारह
ईशा सिंह को उनके टीवी शो 'इश्क के रंग सफेद', 'इश्क सुभान अल्लाह', और 'एक था राजा एक थी रानी' के लिए जाना जाता है. ईशा इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करेंगी.
फिल्म की शूटिंग पिछले दिसंबर में शुरू हो गई थी. फिल्म को देहरादून और ऋषिकेश में शूट किया गया है. निर्माताओं को फरवरी में मिसौरी में कॉलेज के हिस्सों को शूट करना था लेकिन बर्फबारी के चलते इसे एंड टाइम में कैंसिल कर दिया गया था. वहीं फिर इसके बाद COVID-19 के कहर के चलते देश को लॉकडाउन कर दिया गया था.....जिस वजह से फिल्म में और देरी हो गई. लॉकडाउन हटने के बाद फिल्म की बची हुई 25 दिनों की शूटिंग पूरी होगी. फिल्ममेकर स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं.
(Transcripted By: Varsha Dixit)
(Source: Peepingmoon)