By  
on  

Exclusive: अमृता अरोड़ा के सास-ससुर और स्टाफ से लेकर सोफी चौधरी के हाउसमेड तक को पाया गया Covid-19 पॉजिटिव, बिल्डिंग हुई सील

खार वेस्ट में टस्कनी अपार्टमेंट को बॉलीवुड की हॉटी मलाइका अरोड़ा के घर के रूप में जाना जाता है. लेकिन आज कल यह पॉश बिल्डिंग गवर्नमेंट के स्कैनर के निचे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बॉलीवुड के दो फेमस रेजिडेंट ने इस हफ्ते Covid-19 पॉजिटिव मामलों की सूचना दी है.

इस लिस्ट में सबसे ऊपर पूर्व वीजे और टीवी स्टार सोफी चौधरी हैं. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस के घर पर काम करने वाले हाउसमेड को Covid-19 पॉजिटिव पाया गया है और उसे अब इलाज के लिए भेज दिया गया है. कल की ही बात है जब सोफी ने अपने सोशल मीडिया से एक लोकल पॉलिटिशियन को उनकी बिल्डिंग सैनिटाइज करने के लिए धन्यवाद दिया.

(यह भी पढ़ें: 'रजनीकांत कोराना पॉजिटिव' लिखकर बुरे फंसे एक्टर रोहित रॉय, ट्रोल होने पर दी ये सफाई)

दिलचस्प बात यह है कि सोफी की हाउसमेड को कोरोना उस नर्स से होने की बात कही जा रही है, जो बिल्डिंग में मॉडल और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा के ससुर का इलाज करने के लिए आई थी. बता दें कि वह बिल्डिंग के छठी मंजिल पर रहते हैं. जबकि अमृता अपने दोनों बच्चों संग बैंड स्टैंड पर रहती हैं.

PeepingMoon.com को मिली जानकारी के मुताबिक, अमृता के ससुर और सास को Covid-19 पॉजिटिव पाया गया है. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. इस बात की पुष्टि खुद अमृता ने की है. "लेकिन, अब वह ठीक हो गए हैं और होम क्वारंटाइन हैं." उनके घर में काम करने वाले स्टाफ्स को भी इन्फेक्टेड माना जा रहा है और कथित तौर पर वह सभी फिलहाल क्वारंटाइन सेंटर में हैं.

ऐसा लग रहा है जैसे Covid-19 का कहर टस्कनी अपार्टमेंट पर बुरी तरह से टूट चूका है. 8 जून को, जब मलाइका अरोड़ा के फैंस ने उनके लिए चिंता व्यक्त की, तब  यह पता चला कि उनकी बिल्डिंग के एक शख्स को पॉजिटिव पाया गया है और इस वजह से बिल्डिंग अब सील कर दी गयी है. ऐसे में अब टस्कनी अपार्टमेंट उनकी बहन अमृता और सोफी चौधरी के फ्लैटों में मामलों के कारण फिर से चर्चा में है.

(Transcripted By: Nutan Singh)

Recommended

PeepingMoon Exclusive